जागेश्वर में सीएम धामी ने किया श्रावणी मेले का शुभारंभ

0

अल्मोड़ा(उद संवाददाता)। श्रावणी मेले के उद्घाटन को पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र को 13 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने 77.31 लाख् रुपए की एक योजना का लोकार्पण किया। जबकि 1158.09 लाख् रुपए लागत की चार योजनाओं का शिलान्यास किया। मौके पर उन्होंने पौधरोपण भी किया। सीएम ने 672.6 लाख् रुपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लमगड़ा के भवन निर्माण कार्य, सालम क्रांति के शहीदों के सम्मान में 45.71 लाख् रुपए की लागत से सालम जैंती अल्मोड़ा में शहीद स्मारक, 337.95 लाख् रुपए की लागत से लमगड़ा विकासख्ंड कार्यालय भवन, 36.62 लाख् रुपए की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय तल्ली बिनौला निर्माण कार्य और 13 डिस्ट्रिक्ट 13 डेस्टिनेशन योजना के तहत 65.21 लाख् रुपए से जागेश्वर धाम के पास आरतोला पार्क निर्माण एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य कुल 1158.09 लाख् रुपए की योजना का शिलान्यास किया। जबकि 77.31 लाख् रुपए की लागत से राजकीय इंटर कालेज जसकोट में कला एवं शिल्प कक्ष, कंप्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला कक्ष, पुस्तकालय का निर्माण का लोकार्पण किया। कुल 1235.4 लाख् रुपए की पांच योजनाओं की सौगात से क्षेत्र के विकास को गति मिलने की उम्मीद है। इस अवसर पर विधायक मोहन सिंह मेहरा सहित कई बीजेपी कार्यकर्ता व विभागीय अधिकारी मौजूद थे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जागेश्वर धाम पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। सबसे पहले उन्होंने जागेश्वर धाम में पूजा अर्चना की। श्रावण मेले का उद्घाटन करने के बाद करोड़ों की लागत से बनने वाली योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने शहीदों की पावन धरती को नमन करते हुए कहा कि विकास कार्य में बिल्कुल कोताही नहीं बरती जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों का विकास उनकी प्राथमिकता में है। जिसे वह हर संभव पूरा करने का प्रयास करेंगे। जो वायदे सरकार ने किए उन्हें पूरा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। जिसे देख्ते हुए कार्य किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक पर्यटकों को यहां लाकर क्षेत्र के लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सके। अल्मोड़ा मानस ख्ंड मंदिर माला मिशन योजना से प्रदेश और कुमाऊं को धार्मिक पर्यटक के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं भारत माला योजना से भी धार्मिक स्थलों का उत्थान होगा। जागेश्वर धाम पहुंचे सीएम ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मानस ख्ंड मंदिर माला मिशन योजना से जागेश्वर धाम का चहुंमुख्ी विकास होगा। वहीं प्रदेश के विकास के लिए अगले 10 सालों का रोड मैप तैयार किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जितना धर्म, संस्कृति और धार्मिक स्थलों का उत्थान हुआ है, उतना विश्व में किसी ने भी नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि जागेश्वर धाम उत्तराख्ंड का पांचवां धाम है, इसकी महत्ता का स्कंद पुराणों में भी उल्लेख् है। सरकार इसे आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। जागेश्वर धाम समेत अन्य धार्मिक स्थलों के लिए मास्टर प्लान बनाएंगे। इसके साथ ही भारत माला के अंतर्गत कई सड़कें प्रस्तावित हैं। 500 किमी से अधिक सड़कों पर कार्य चल रहा है। आने वाले समय में इसको और विस्तार मिलने वाला है। अनेकों सड़कें इससे जुड़ने वाली हैं। केंद्र और राज्य सरकार भी इसके लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। दोनों सरकारों ने मिलकर तय किया है कि इन योजनाओं को संकल्प और घोषणापत्र में शामिल किया जाए।सीएम धामी ने कहा कि उत्तराख्ंड राज्य के 25 वें स्थापना दिवस मनाते समय हमारा राज्य हिंदुस्तान के श्रेष्ठ राज्यों में होगा। नौ नवंबर 2025 में उत्तराख्ंड के 25 वें स्थाना दिवस तक इसे सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हर तरह से प्रयास किए जाएंगे। पर्यटन, संस्कृति, राष्ट्रीय राजमार्ग समेत तमाम विभाग मिलकर राज्य के विकास के लिए आगे आएंगे। योजना बनाकर हर विभाग 10 सालों का रोड मैप तैयार करेंगे, जिसमें अगले 10 सालों में वह क्या कार्य करेंगे यह सब प्रस्तुत करेंगे। अगले तीन सालों में 2025 तक कौनसा ऐसा कार्य करेंगे जो 9 नवंबर 2025 तक पूरा होगा। सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.