नशे के कैप्सूलों का जखीरा बरामद, दो तस्कर दबोचे

0

34 हजार की नगदी और बाईक भी बरामद, बहेड़ी से रम्पुरा लेकर जा रहे थे नशे का सामान

रुद्रपुर। रम्पुरा चौकी पुलिस टीम ने गया सायं चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो नशा तस्करों को नशे के हजारों कैप्सूल के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रम्पुरा चौकी के उप निरीक्षक अनिल जोशी साथी पुलिस कर्मियों उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह, कांस्टेबल अमित जोशी, महेन्द्र सिंह व ध्यान सिंह के साथ चौकी गत सायं क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं वाहन चेकिंग के लिए रवाना हुए। उन्होंने बताया जब पुलिस टीम इन्द्रा चौक से प्रीत विहार की ओर जा रही थी कि मुख्य मार्ग पर उत्तराखण्ड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान के गेट के सामने सड़क किनारे एक मोटर साइकिल पर दो संदिग्ध व्यक्ति सवार दिखायी दिये जिनके बीच में एक गत्ते की पेटी रखी हुई थी। संदेह होने पर जब पुलिसकर्मी उनकी और बढ़े तो बाइक सवार व्यक्ति वहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसपर पुलिस कर्मियों ने दोनों व्यक्तियों को भागने का मौका दिये बिना ही मौके पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता संदीप पुत्र लीलाधर निवासी वार्ड 24 रम्पुरा तथा कल्लू पुत्र कन्हई लाल निवासी रम्पुरा वार्ड 8 निकट सोनिया होटल चौराहा बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके पास इस गत्ते की पेटी में नशे की गोलियाँ हैं और जो बैग हमारे पास है। इसमें भी नशे की गोलियाँ ही हैं। जिसे हम बहेड़ी के एक मेडिकल स्टोर से लाये हैं और रम्पुरा निवासी अयोध्या प्रसाद पुत्र अमृतलाल को देनी है। उसने 34,000 रुपये हमें दिये थे और अपनी मोटर साइकिल संख्या यूके 06 एआर 1292 हम दोनों को दी थी। मामले की जानकारी विभागीय उच्चाधिकारियों व औषधीय अधिकारियों को दी गई। औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार मौके पर आये। पकड़े गए नशा तस्करों की तलाशी ली गई तो उनके पास मौजूद बैग व पेटियों के अन्दर कुल 18448 नशे के अलग अलग प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए। कल्लू कहना था अयोध्या उनका पार्टनर है दोनों मिलकर ये कैप्सूल बेचते हैं। बरामद नशे के कैप्सूल, मोटर साइकिल व अन्य सामान कब्जे में लेकर दोनों नशा तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार का ईनाम देने की घोषणा की है। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, औषधी निरीक्षक सुधीर कुमार, उपनिरीक्षक अनिल जोशी, उपनिरीक्षक अनुराग सिंह, उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार, कांस्टेबल अमित जोशी, महेन्द्र सिंह, ध्यान सिंह आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.