अतिक्रमण हटने के बाद जाम से छुटकारा
रुद्रपुर। इंदिरा चौक से हटाये गये अतिक्रमण के बाद यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सड़क पर उतरे एसएसपी डा मंजूनाथ टीसी की सख्ती का असर दिखने लगा है। इंदिरा चौक से संबंधित विभागों ने अतिक्रमण हटा कर काम शुरू कर दिया। जिससे चौराहे से लेफ्ट जाने वालों को जाम से छुटकारा मिलेगा।बीते बुधवार को एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने नगर निगम, नेशनल हाइवे, पीडब्लूडी व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ इंदिरा चौक का निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने एनएच अधिकारियों को मानकों के अनुरूप चौक को व्यवस्थित करने के निर्देश दिये थे। साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए मजार के पास दुकान के काफी आगे तक निकले टीनशैड को हटाने, सीपीयू कार्यालय की दिवार हटाने व काशीपुर रोड पर होटल व अन्य दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी दिये थे। जिससे लेफ्ट साइड क्लीयर हो सके। इसके अलावा हाइवे पर गलत जगहों पर लगे विद्युत पोल को भी हटाने के लिए निर्देशित किया था। एसएसपी के निरीक्षण के बाद अब विद्युत विभाग ने इंदिरा चौक से विद्युत पोल हटाना शुरू कर दिये है। साथ ही पीडब्लूडी ने लेफ्ट साइट को भी क्लीयर करना शुरू कर दिया है। जिसके बाद इंदिरा चौक यातायात व्यवस्था से लोगों को जाम से निजात मिल रही है। वही दूसरी ओर यातायात पुलिस और सीपीयू ने भी चौराहा के इर्द गिर्द सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों पर भी हटाने की कार्रवाई की जा रही। ताकि यातायात व्यवस्था दुरुस्त की जा सके।