अग्निपथ योजना के खिलाफ युकांईयों ने रोकी ट्रेन, गिरफ्तार

0

रुद्रपुर। अग्निपथ योजना के खिलाफ गुस्सा थम नहीं रहा है। मंगलवार को अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन को रोक दिया। मौके पर मौजूद रेलवे पुलिस बल के जवानों ने बमुश्किल उन्हें ट्रैक से हटाकर सभी को हिरासत में ले लिया। रेलवे की ओर से युकां प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अग्निपथ योजना के विरोध में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर के नेतृत्व में दर्जनों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहां हल्द्वानी से दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति को कुछ देर के लिए रोक दिया। युवा कांग्रेस कार्यकर्ता संपर्क क्रांति टेªन के आगे नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शनकारियों का कहना था केंद्र सरकार अग्निपथ योजना लागू कर युवाओं का उत्पीड़न कर रही है। इस योजना से देश का युवा नाखुश है। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। अग्निपथ योजना को जबरन लागू किया तो युवक कांग्रेस कार्यकर्ता और उग्र आंदोलन करेंगे। प्रदर्शन का पता चलते ही रेलवे सुरक्षा बल के जवान वहां पहुंच गए और संपर्क क्रांति के आगे प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेसियों को हटाया। साथ ही युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर समेत सात लोगों हिरासत में ले लिया। इन सभी के खिलाफ रेलवे की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस अवसर पर नईम प्रधान, निशांत शाही, सोफिया नाज, मनु चौधरी, उमा, फैसल, जावेद, फरमान, सनमीत, पिंटू जायसवाल, रवींद्र आदि सहित कई कार्यकर्ता थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.