चोरी के 11 दोपहिया वाहनों के साथ तीन वाहन चोर दबोचे

0

रूद्रपुर। कोतवाली पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गये वाहन चोरों से 10 बाईकें और एक स्कूटी बरामद हुयी है। खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि रूद्रपुर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसएसपी ने घटनाओं का अनावरण करने के निर्देशित किया था। जिसके जिए टीम गठित की गयी। वाहन चोरी की घटनाओं का विश्लेषण करते हुए आस पास लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस ने सोमवार शाम करतारपुर रोड पर चेकिंग के दौरान तीन लोगों को बिना नम्बर की मोटर साईकिल के साथ पकड़ लिया। मोटर साईकिल के बारे में जानकारी जुटाने पर उक्त बाइक चोरी की निकली। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम रितिक पुत्र पप्पू निवासी वार्ड न0 23 रम्पुरा, सूरज पुत्र हलधर निवासी आजाद नगर निकट शमशान ट्रांजिट कैम्प, रजनीश थापा पुत्र रामपाल निवासी भीकमपुर थाना बिलसेम जिला पीलीभीत हाल निवासी भीमगोडा हरिद्वार बताये।सख्ती से पूछताछ करने पर तीनों युवकों ने सब कुछ उगल दिया। उनकी निशानदेही पर रामपुर रोड सोनिया होटल से आगे एक खण्डहर से 9 मोटरसाईकिलें और एक स्कूटी बरामद की गयी। बरामद की गयी बाइकें ट्रांजिट कैम्प, रूद्रपुर, भोजीपुरा आदि स्थानों से चोरी की गयी थी। एसपी सिटी ने बताया कि पकड़े गये चोर लम्बे समय से दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गये रितिक के खिलाफ तीन मामले पूर्व में दर्ज है। जबकि सूरज के खिलाफ पूर्व में सात मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रजनीश थापा के खिलाफ पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़े गये तीनों वाहन चोर नशे के आदि है और नशे के खर्चों की पूर्ति के लिए चोरी की पटनाओं को अन्जाम देते थे। मोटर साईकिलो को चुराने के बाद ये ओने पोने दामो मे बेच देते थे। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह मोटर साईकिलो को शेरगढ़ के उमेश गुप्ता को भी बेचते थे। पकड़ने वाली टीम में कोतवाल विक्रम राठौड़, एसएसआई सतीश चन्द्र कापडी, उपनिरीक्षक मनोज जोशी,अशोक काण्डपाल,हरविन्दर सिंह,अनिल जोशी के अलावा नितिन रौतेला ,अमित जोशी,गणेश धानिक,ललित मोहन,नीरज शुक्ला,महेन्द्र कुमार,भूपेन्द्र आदि भी शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.