आवारा कुत्तों ने 40 लोगों को काटा

0

हल्द्वानी। आवारा और खुंखार कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आवारा कुत्तों ने बीते दिवस फिर 40 लोगों को नोंच लिया। ये कुत्ते अचानक आक्रामक होकर लोगों पर झपट रहे हैं। बेस अस्पताल में पुराने 21 और नए 40 लोगों ने पहुंचकर एंटी रैबीज का टीका लगाया। कठघरिया में रहने वाले एक ही परिवार के 11 लोगों ने भी एंटी रैबीज के टीके लगवाए। बाल रोग विशेषज्ञ डा- एसएस बिष्ट ने बताया कि कठघरिया के लोगों के घर पर पालतू कुत्ता पला था। पालतू कुत्ते को बाहर के आवारा कुत्ते ने काट लिया। पालतू कुत्ते को जब पशु चिकितसक को दिखाया गया तो उसमें रैबीज की पुष्टि हुई। पालतू कुत्ता अभी जिंदा है। मगर परिवार के लोगों ने संपर्क में रहने के कारण एंटी रैबीज लगवाए। वहीं उच्च न्यायालय के सख्त रूख के बाद भी अधिकारी नहीं चेते हैं। आवारा कुत्तों ने डेढ़ माह के भीतर एक हजार से अधिक को काटा है। बेस अस्पताल के सीएमएस डा- एसबी ओली ने बताया कि प्रतिदिन 20 से 30 केस नए आते हैं, पुराने भी 25 से 35 केस आते हैं। सभी को एंटी रैबीज लगाया जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.