देहरादून में हरीश रावत के खिलाफ भाजयुमो के लगाया विवादित बैनर, कांग्रेस में आक्रोश
देहरादून। भाजयुमो नेत्री का कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पर विवादित टिप्पणी करते हुए एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है। बैनर में तथाकतिथत भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से लगाया गया है और इसमें हरीश रावत को पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा का भाई बता शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या का कारण ठहराया जा रहा है। कांग्रेस ने इस मामले में आपत्ति जताते हुए कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार देर शाम दिलाराम चैक स्थित जलकल भवन की चहारदीवारी पर एक बैनर टंगा हुआ था। बैनर भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी के नाम से टांगा गया था। बैनर में एक तस्वीर के साथ लिखा था (हरीश रावत जी इस बेटी के पिता अमर शहीद नायब सूबेदार जसविंदर सिंह की हत्या आपके भाई व पाकिस्तानी जनरल कमर चीमा बाजवा ने करवाई)। इस पोस्टर मे नीचे भाजयुमो की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी का नाम लिखा है। वहीं पूर्व सीएम हरदा के खिलाफ भाजयुमो के विवादिन बैनगर लगाने से कांग्रेस नेताओं में भारी आका्रेश व्याप्त हो गया हैं । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत के प्रवक्ता सुरेंद्र अग्रवाल ने कहा कि यदि शहर में इस प्रकार के बैनर लगे हैं तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा की सरकार है तो इसका मतलब यह नहीं कि किसी पर कुछ भी आरोप लगाए जाएं। कांग्रेस हमेशा मर्यादा में रहकर आरोप लगाती है और बैनर लगाती है। यदि भाजयुमो की ओर से इस प्रकार का बैनर लगाया गया है तो यह गलत है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिए।