मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग

0

रूद्रपुर । लखीमपुर खीरी काण्ड के विरोध में आज भारतीय किसान यूनियन के बैनरतले सैकड़ों किसानों ने कलेक्टेट पहुंचकर विकास भवन के पास धरना दिया। किसानों ने घटना के दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने, मृतकों के परिजनों को एक एक करोड़ आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की पुरजोर मांग की। धरना स्थल पर आयोजित सभा में किसान नेताओं का कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार अड़ियल रवैये के चलते किसानों को अब अपनी जान गंवानी पड़ रही है। लखीमपुर खीरी में किसानों के कत्लेआम ने भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों की एक बार फिर पोल खोल दी है। वक्ताओं ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों का उत्पीड़न करने पर आमादा है और लखीमपुर खीरी में घटी घटना एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है जिसमें किसान आंदोलन को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। गुस्साए किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर गुबार निकालते हुए यूपी सरकार को बर्खास्त करने की मांग भी की। इससे पूर्व सभा में दिंवगत किसानों को श्रद्धांजलि दी गयी। धरना प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन उग्रहा के प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह, जितेंद्र सिंह जीतू, मनप्रीत सिंह, बलविंदर सिंह,करमजीत सिंह,जगरूर सिंह,विक्रम सिंह विर्क, राजेन्द्र सिंह, नवजोत सिंह,करन सिंह, जस्सा सिंह,शेर सिंह,मनरंजन सिंह,प्रेम सिंह आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.