डीएम ने किया स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण
नानकमत्ता। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने अधिकारियों के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में औचक निरीक्षण किया। डीएम ने प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में साफ सफाई न होने से नाराजगी प्रकट की। साथ ही लापरवाही बरतने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने वार्ड महिला कक्ष, डांसिंग कक्ष, पंजीकरण कक्ष, दवा वितरण, दवा कक्ष, कोविड-19 आईसोलोशन वार्ड आॅक्सीजन कक्ष, का जायजा भी लिया। जिलाधिकारी ने तत्काल साफ सफाई करते हुए दवाओं व फाइलों को सुव्यवस्थित रखने की हिदायत दी। इसके अलावा वैक्सीनेशन के लिए उपस्थित आम जनता से बातचीत कर टीकाकरण की जानकारी भी ली। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान में मरीजों को जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा है कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कोविड-19 टीका करण की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त की। टीकाकरण के कार्य में प्रगति लाई जाए। स्वास्थ्य कर्मियों को आस-पास के गांव में भेज कर लोगों को टीकाकरण लगाने के लिए प्रेषित करें। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हो रहे जलभराव का जायजा भी लिया। इस मौके पर डाॅ अभिलाषा पांडेय, फार्मेसिस्ट हरिचंद सती, डाॅक्टर खुशबू, डाॅ ईला रावत, डाॅ बजीला, अनिल तिवारी, प्रकाश जोशी, गुलाब सिंह, आदि कर्मचारी मौजूद थे।