पंजाब कांग्रेस ने नहीं किया अमरिंदर का अपमानः हरीश रावत

0

देहरादून । कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि अमरिंदर ने बेअदबी मामले में बार बार कहने के बावजूद कार्रवाई नहीं की। आखिरकार विधायकों ने उन्हें हटाने का फैसला लिया। हरदा ने कहा उनके हालिया बयानों से लगता है कि वे किसी तरह के दबाव में है। पत्रकार वार्ता में हरीश रावत ने कहा कि कैप्टन को दोबारा विचार करना चाहिए। उन्हें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से भाजपा की मदद नहीं करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रिपोर्टों में कोई तथ्य नहीं है कि पंजाब कांग्रेस ने उनका अपमान किया है। उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अब तक जो कुछ भी किया है वह पंजाब में आगामी 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों को देखते हुए किया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह के सम्मान और सम्मान की रक्षा के साथ ही पंजाब में पार्टी की संभावनाओं को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि पार्टी हित में जो निर्णय जो जरूरी थे वहीं लिये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.