उत्तराखंड में भ्रष्टाचार की खुली छूट,टैबलेट खरीद में भी चल रही घोटाले की तैयारी: गोदियाल

0

देहरादून। उत्तराखंड के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गादियाल ने भाजपा सरकार पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के साथ ही योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए गणेश गोदियाल ने सरकार की कार्यप्रणाली पर बड़ा आरोप लगाया और सीधे सीएम पर हमला करते हुए कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी सिर्फ बातें कर रहें हैं, काम नहीं। सरकार पर वार करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने मंत्रियों को भ्रष्टाचार की खुली छूट दे रखी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने छात्रों को टैबलेट और मोबाइल देने को लेकर भी सवाल उठाया। गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि टैबलेट खरीद में भी घोटाले की तैयारी चल रही है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बड़े पैमाने पर टैबलेट खरीदने के लिये टेंडर कर रही है लेकिन महंगे उपकरण का ट्रायल भी करना चाहिये। उसके बाद ही कंपनी को भुगतान किया जाये। गोदियाल ने मुक्त विश्वविद्यालय में गलत तरीके से हुई भर्तियों को लेकर कार्यवाई न करने पर सवाल उठाया। धामी सरकार पर हमला करते हुए गणेश गोदियाल ने सहकारिता विभाग में पदों पर भर्ती के लिए प्रदेश के बाहर की ऐजेंसी को काम देने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कर्मकार बोर्ड में अनियमितता पर भी निशाना साधी और साथ ही कुम्भ में कोविड जांच को लेकर भी सरकार से सवाल पूछा। गणेश गोदियाल ने बीजेपी को 2017 का चुनावी घोषणा पत्र याद दिलाया। भारत सरकार की एक पीएसयू को काम देने की तैयारी है। गणेश गोदियाल ने टेंडर न निकालने पर सवाल उठाया औऱ भारत सरकार के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। गणेश गोदियाल ने राज्य में डेमोग्राफिक चेंज का हवाला देकर जारी एडवाइजरी को लेकर सवाल उठाया कि सरकार सामाजिक विद्वेष फैला रही है। गणेश गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन के निर्माण में बाहर से आए भाजपा नेता टेंडर ले रहें हैं। स्थानीय लोगों को काम नहीं मिल रहा है। इस मौके पर गणेश गोदियाल का बड़ा ऐलान किया और रेल लाइन निर्माण में लगी कंपनियों को चेतावनी दी। गणेश गोदियाल ने कहा कि स्थानीय लोगों को एक हफ्ते में अगर रोजगार नहीं मिला तो लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.