सीएम धामी ने आईएसबीटी का किया औचक निरीक्षण

0

बस में चढ़कर यात्रियों से की बात,अधिकारियों में मचा हड़कम्प
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज आईएसबीटी देहरादून का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन निगम की बसों में जाकर यात्रियों से बातचीत की एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दोपहर हरिद्वार रोड पर आयोजित स्वास्थ्य विभाग के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेकर लौट रहे थे। इस बीच उनका काफिला आइएसबीटी के भीतर मुड़ गया। मुख्यमंत्री धामी अचानक देहरादून आइएसबीटी पहुंच गए। उन्होंने न सिर्फ बस अîóे का औचक निरीक्षण किया बल्कि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर तमाम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने आईएसबीटी में यात्रियों के बैठने, पेयजल, स्वच्छता, शौचालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया एवं परिवहन निगम के अधिकारियों को यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उत्तराखण्ड परिवहन निगम के काउंटर का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत सभी जानकारियां बोर्ड पर चस्पा की जाए। बुजुर्ग लोगों को आवागमन के लिए कोई दिक्कत न हो इसके लिए काउंटर पर उनकी सहायता के लिए व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने अधघ्किारियों को चेतावनी दी कि अगर एक हफ्ते में व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं हुई तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यात्रियों और आइएसबीटी के दुकानदारों से भी बातचीत की और बस सेवा व सुविधा का फीडबैक लिया। उन्होंने बस में चढ़कर यात्रियों से भी बात की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.