हर परिवार के एक युवा को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान

0

पलायन उत्तराखंड के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या: सरकार बनने के छः महिने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी 
हल्द्वानी (दर्पण ब्यूरो)। उत्तराखंड में आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिये आम आदमी पार्टी ने सियासी घेराबंदी शुरू करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी है। दिल्ली के सीएम एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कुमाऊं मंडल के दौरे पर पहुंच गये है। उत्तराखंड में अच्छी नीयत वाली आप की सरकार बनेगी। रविवार को आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश युवाओं को रोजगार देने के लिये छः घोषणायें करते हुए कहा कि जब तक रोजगार नहीं मिलेगा प्रदेश के हर परिवार के एक युवा को पांच हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। सरकार बनने के छः महिने के भीतर एक लाख सरकारी नौकरी तैयार की जायेगी। सरकारी और प्राईवेट क्षेत्र में 80 प्रतिशत रोजगार उत्तराखंड के युवाओं को दिया जायेगा। उत्तराखंड में 24 घंटे मुफ्रत बिजली दी जायेगी। उत्तराखंड के युवाओं में ऊर्जावान है देश सेवा के लिये जज्बा रखते है। लेकिन पिछले 21 वर्षा में प्रदेश में हजारों युवा रोजगार के लिये पलायन कर गये। इससे पूर्व आज सुबह पंतनगर एयरपोर्ट से हल्द्वानी पहुंचे। यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि देवभूमि के लोगों की दुदर्शा को 21 महिने में ठीक करने का प्लान बना रहे है। दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी थी तब मै कहता था बिजली फ्री दूंगा तब भी सवाल उठाये जाते थे। सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है नीयत की कमी है। उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस की सरकार में नदियां और जंगल लूूट लिये गये है। उत्तराखंड में टूरिज्म के क्षेत्र में संभावनायें है। उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने के लिये आम आदमी पार्टी ने पहल की है। उत्तराखंड में नौजवानों को पलायन करने से रोकने के लिये रोजगार कैसे महैया कराया जायेगा, सड़कें कैसे बनायी जायेगी,स्कूल कैसे बनाये जायेगे,कैसे अस्पताल बनाये जायेंगे और आम आदमी पार्टी की घोषणाओं को कैसे पूरा किया जायेगा इन कार्यों पर पार्टी का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। वहीं सीएम केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार रोजगार देने में विफल साबित हुई हैं लेकिन सीएम बदलकर नेताओं को रोजगार दे रही है। इस दौरान आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार रि. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में अपार संभावनायें है। यहां के क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार के लिये प्रेरित करना होगा। युवाओं का भविष्य संवारने के लिये प्रयार करेगी। आज युवाओं को रोजगार के नाम पर छला जा रहा है जिसका उद्हारण वह खुद है। सरकारी विभागों में नौकरी के नाम पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में सरकार का सिस्टम दुरूस्त नहीं है। उत्तराखंड की राजनीति में उथल पुथल है भाजपा और कांग्रेस के के नेता एक दूसरे की पार्टी में जा रहे है। आप पार्टी में जनता का विश्वास बढ़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.