कपकोट के दो लड़कों का अपहरण कर मांगी फिरौती, पुलिस ने खैरना से किया गिरफ्तार

0

बागेश्वर । कपकोट बाजार में पांच लोगों ने दो नाबालिग लड़कों का अपहरण कर लिया। आनन- फानन में कपकोट पुलिस ने सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया। रात में ही एस ओजी टीम ने तत्परता दिखाते हुए अपहरण कर्ताओं को खैरना के समीप गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपित अभी फरार है उसकी तलाश में है। जानकारी के मुताबिक सूपी पतियार निवासी 16 वर्षीय देवेंद्र सिंह और उसका साथी 13 वर्षीय कृष्णा सिंह बुधवार शाम को कपकोट अस्तपाल आए थे। वह दवाइयां आदि लेकर घर को लौट रहे थे। उन्हें कपकोट बाजार में चार युवक मिले। जिसमें एक युवक स्थानीय था। जिसे वह दोनों पहचानते थे। पुलिस के अनुसार एक युवक पालड़ीछीना, कपकोट और दो रुद्रपुर के रहने वाले हैं। वह चरस आदि की तस्करी में लिप्त बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि वह चारों युवक किसी गाड़ी का सौदा करने आए थे। शायद उनका काम नहीं बना, जिसके बाद वह देवेंद्र और कृष्णा उठाकर अपने साथ ले गए। रास्ते से उन्होंने देवेंद्र के नंबर से फोन किया और दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। जिस पर कृष्णा के परिवारजन परेशान हो गए। हर सिंह पुत्र मंगल सिंह ने थाने में तहरीर दी और बच्चों के अपहरण के बाद फिरोती की घटना के बारे में पुलिस को बताया। इस दौरान कृष्णा के परिजन तारा सिंह पुत्र राम सिंह जो दिल्ली में रहते हैं। पहले उन्होंने अपहरणकर्ताओं के गूगल पे पर बीस हजार और फिर 62 हजार रुपये भी भेज दिए थे। तहरीर आने के बाद सीओ बिपिन चंद्र पंत ने सभी थानों को अलर्ट जारी कर दिया। अल्मोड़ा के एसएसपी से भी मदद मांगी। अल्मोड़ा की एसओजी टीम सक्रिय हो गई। फोन नंबर सर्विलांस में लगाया गया और लोकेशन अल्मोड़ा और खैरना के मध्य मिली। सीओ ने बताया कि रात लगभग साढ़े दस बजे चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक पांचवें आरोपित की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.