नजूल के मुद्दे को लेकर ठुकराल पहुंचे दिल्ली,सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल
रूद्रपुर। नजूल भूमि के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में जल्द सुनवाई होगी। आज उत्तराखण्ड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी ने मामले की जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट में एक त्वरित प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। विधायक राजकुमार ठुकराल भी आज मामले की पैरवी के लिए दिल्ली पहुंचे। विधायक ठुकराल ने बताया कि नजूल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में प्रभावी पैरवी के लिए आज उन्होंने डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी से बात की। बता दें विधायक राजकुमार ठुकराल नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाने के लिए कई वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं। कई बार मामले को विधानसभा सदन में उठाने के साथ ही वह मुख्यमंत्री से भी आग्रह कर चुके हैं। विधायक ठुकराल ने नजूल के मसले का समाधान नहीं होने पर चुनाव न लड़ने का ऐलान भी कर चुके हैं। नजूल भूमि का मुद्दा फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में विचाधीन है। सरकार की अपील पर नजूल भूमि पर यथा स्थिति के आदेश दिये गये थे। पूर्व में मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नजूल नीति को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मा0 उच्चतम न्यायालय, दिल्ली में विशेष अनुज्ञा याचिका ;एस.एल.पी.द्ध दाखिल की, जिसके बाद नजूल भूमि पर निवास कर रहे नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली थी। लेकिन मा. उच्च न्यायालय, नैनीताल द्वारा उत्तराखण्ड सरकार की नजूल नीति को निरस्त कर दिये जाने से वर्तमान में नजूल नीति अस्तित्व में नहीं है। जिसके चलते नजूल भूमि पर बसे हजारों परिवारों को मालिकाना हक नहीं मिल पा रहा है। सुप्रीम कोर्ट से इस मसले का स्थाई समाधान निकालने के लिए प्रदेश सरकार ने अब प्रयास तेज कर दिये हैं। सरकार अब इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट में मजबूती से पैरवी करने जा रही है। इस मुद्दे को लम्बे समय से उठा रहे विधायक राजकुमार ठुकराल ने आज पुनः दिल्ली पहुंचकर इस मामले पर अधिवक्ताओं से चर्चा की और समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए सुप्रीम कोर्ट मे ंपैरवी करने को कहा। विधायक ठुकराल ने बताया कि आज उत्तराखण्ड सरकार के डिप्टी एडवोकेट जनरल जतिंदर सेठी ने मामले की जल्द सुनवाई के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दाखिल किया है। विधायक ठुकराल ने उम्मीद जताई है कि सुप्रीम कोर्ट में नजूल भूमि के मसले पर जल्द सुनवाई होगी और इस मसले का स्थाई समाधान होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मुद्दे पर गंभीर है और वह भी चाहते हैं कि नजूल भूमि पर शीघ्र अति शीघ्र लोगों को मालिकाना हक मिले। सरकार अपने स्तर पर हर कानूनी पहलुओं पर विचार कर इस मसले पर प्रभावी कदम उठा रही है। विधायक ठुकराल ने कहा कि रुद्रपुर के हजारों परिवारों को नजूल भूमि पर मालिकाना हक दिलाये जाने का जो संकल्प और वचन दिया है वह उसे अवश्य पूर्ण करेंगे।