नानकमत्ता में आप और कांग्रेस कार्यकर्ता आमने सामने
नानकमत्ता (दर्पण संवाददाता)। कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पंज प्यारे के बयान से नाराज आम आदमी के कार्यकर्ताओं ने आज कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा का विरोध करते हुए परिवर्तन यात्रा में जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत को काले झण्डे दिखाते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आमने सामने आकर एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे जिससे पुलिस के हाथ पांव फूल गये। पुलिस ने बमुश्किल दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग थलग किया। हरीश रावत के बयान के खिलाफ आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये। पूर्व सीएम हरीश रावत के नानकमत्ता से होकर खटीमा रवाना होने की जानकारी मिलने पर आप कार्यकर्ताओं ने काले झण्डे लेकर हरीश रावत के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां पहुंच गये। इसके बाद दोनों पार्टियों को लोग एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष योगेश कुमार पुलिस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और रस्सियां लगाकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को रोक दिया। हालात बिगड़ने की स्थिति को भांपते हुए मौके पर भारी पुलिस बुलाया लिया गया। इस दौरान पुलिस को दोनों पक्षों को अलग करने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत अमृतसर अकाल तख्त साहिबान के समक्ष पेश हों। वहां जो सजा मिलेगी वह मंजूर होगी। उन्होंने कहा कि तब तक हरीश रावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।