रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन
रुद्रपुर। कांग्रेस पार्टी के बैनर तले पूर्व सभासद एवं कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओ ने दुर्गा मंदिर परिसर में एकत्रित होकर केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस जे मूल्यों में पुनः 25 रुपये की व्रद्धि करने पर सरकार के खिलाफ खाली सिलेंडरों के साथ प्रदर्शन करते हुए रोष प्रकट किया। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष दिलीप ने कहा कि आज सरकार आये दिन रसोई गैस की कीमते बढ़ा रही हैं। वर्ष 2014 से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत मात्र 440 रुपये थी जो आज बढ़कर 905 रुपये हो गई है। जिससे आम जनता की जेब में डाका पड़ा है।उन्होंने कहा बढ़ती महंगाई से अब लोगों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है। सरकार को गैस सिलेंडर के रेट बढ़ने से गरीबों को हो रही दिक्कतों से कोई सरोकार नहीं है। सरकार मात्र अपनी जेब भरने में लगी पड़ी है। एक आंकड़े के तहत सरकार ने 23 लाख करोड रुपए पेट्रोलियम पदार्थों से कमाया है जिसका कोई हिसाब नहीं है। मात्र उद्योगपतियों को छूट दी गई है। अतः बढ़ती हुई कीमतों को सरकार यदि वापस नहीं लगी तो आगे उग्र आंदोलन किया जायेगा। कांग्रेस नेता दिलीप अधिकारी ने कहा कि सरकार पूर्व में सिलेंडर पर सब्सिडी दे रहे थी अब सब्सिडी खत्म हो चुकी है लोगों के खाते में कोई पैसा नहीं जा रहा है। इसलिए सरकार पूर्व की भांति सब्सिडी दे या फिर गैस की रेट कम करें वरना आंदोलन तेज होगा। जब तक गैस की कीमत कम नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन करने वालों में रंजीत राणा, मनोज दास, रतन मंडल, विश्वजीत मण्डल, हरेन सरकार, नत्थू लाल, डालचन्द गंगवार, मूकेश, बाबू गोलदार, सावित्री देवी, मोहनी देवी, मधुदेवी, मुन्नी देवी, ज्ञानवती, नानूकी देवी, सरस्वती मण्डल, रूबी, सुनीता देवी, अर्चिता रानी, लक्ष्मी, बिध्या देवी, मूर्ति देवी, सपना सरकार, कुमोदिनी, रजनी गगंवार, तुलसी देवी, मालती मण्डल, सुप्रिया सरकार व भारती देवी आदि शामिल थे।