अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्यों का किया बहिष्कार
काशीपुर। संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा के तबादले को लेकर अधिवक्ताओं द्वारा दी मोहलत की मियाद आज खत्म होने के बाद वकीलों ने आंदोलन को और तेज कर दिया है। आपात बैठक में आपसी विचार विमर्श के बाद आज अधिवक्ताओं ने समस्त न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर दिया। कार्य बहिष्कार के कारण आज सिविल कोर्ट, एसडीएम कोर्ट, तहसीलदार कार्यालय एवं उप निबंधक कार्यालय समेत समस्त न्यायालयों एवं कार्यालयों में कामकाज पूरी तरह ठप रहा। बताया गया कि अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में बाजपुर बार एसोसिएशन व जसपुर बार एसोसिएशन द्वारा भी न्यायिक कार्यों का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं ने साफ किया कि जब तक एसडीएम आकांक्षा वर्मा का काशीपुर से स्थानांतरण नहीं किया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन व मीटिंग के दौरान काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह, सचिव संदीप सहगल, मनोज निगोतिया, प्रेस प्रवक्ता अब्दुल सलीम, प्रसून वर्मा बृजेश कुमार विनोद कुमार पंडित अमित रस्तोगी नीलू रानी आदि मौजूद रहे।