गुमशुदा किशोरी की सकुशल बरामदगी को कांग्रेसियों का धरना
किच्छा। पिछले एक पखवाड़े से गुमशुदा किशोरी की सुरागकशी से नाकाम पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली से नाराज दर्जनों कांग्रेसियों ने कोतवाली के मुख्य द्वारा पर प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि कमल सिंह पुत्र स्व0 लालबहादुर निवासी वार्ड 7 की पुत्री कु0 मीनू ;14द्ध वर्ष बीती 17 जून को अपने नाना बहादुर पुत्र भगी सिंह निवासी आन्नदपुर के घर से देर रात्रि चली गयी थी। जिसके बाद से आज तक उक्त मामले में पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाही नहीं की गयी। नाराज कांग्रेस पदाधिकारियों ने पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले मे हीलाहवाली किये जाने का आरोप लगाते हुए शीघ्र बच्ची की सकुशल बरामदगी की मांग की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पीड़ित परिवार द्वारा तहरीर में साफ किया गया है कि आन्नदपुर निवासी युवक पर परिवार ने शक जाहिर किया था परन्तु पुलिस द्वारा इस दिशा में भी कोई कार्रवाही नही की गयी। आरोप था कि उसी दिन से युवक भी गायब चल रहा है। इस दौरान कोतवाल चन्द्र मोहन सिंह द्वारा को आगामी 5 दिन के भीतर मामले का खुलासा किये जाने के आश्वासन पर प्रदर्शन समाप्त किया गया। इस मौके पर ओम प्रकाश दुआ, फजील खां, गौरब बेहड़, अकरम खां, गुîóू तिवारी, जगरुप सिंह गोल्डी, मोहम्मद दानिष सोनू, कुलदीप सिंह लक्की, फिरासत खां, जावेद मलिक, नितिन शर्मा, केवल हुडिया अषोक मित्रा, तौफीक अहमद, सहित अनेक लोग मौजूद रहे।