नादेही चीनी मिल के जीएम के खिलाफ सीएम ने दिये कार्रवाई के आदेश
देहरादून। प्रदेश के नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्ट अधिकारियों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है। भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हुए सीएम धामी ने भ्रष्टाचार के आरोपी नादेही चीनी मिल के जीएम और उनसे सांठ गांठ करने वाले गन्ना सचिव के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिये हैं। बता दें उत्तराखण्ड नादेही शुगर मिल के तत्कालीन महाप्रबंधक आरके सेठ ने गोदाम में रखी करोड़ों रुपये की पांच हजार कुंतल चीनी चोरी से बेच दी थी। उन्होंने इस मामले में इस्तीफा देने के बाद आला अफसरों की मिलीभगत से फिर नौकरी हासिल कर ली और सांठ गांठ करके पदोन्नति हासिल कर सहायक अभियंता से महाप्रबंधक तक पहुंच गए। 2017 में भ्रष्टाचार की शिकायत पर नादेही चीनी मिल में विशेष आडिट कराया गया। उत्तराखंड सहकारी चीनी मिल संघ के प्रबंध निदेशक चंद्रेश यादव ने मामले में जांच के आदेश जारी किये थे। जांच में पाया गया कि तत्कालीन जीएम आरके सेठ ने मिल के गोदाम में रखी पांच हजार कुंतल चीनी को चोरी से बेच दिया। अपराध छुपाने के इरादे से बोरियों को फाड़कर चीनी बिखेर दी गई। आर के सेठ 2008 में सहायक अभियंता थे। उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। बाद में उन्होंने गन्ना सचिव विनोद शर्मा से सांठगांठ करके फिर नौकरी पा ली। इतना ही नहीं सर्विस ब्रेक होने के बाद भी सहायक मुख्य अभियंता, मुख्य अभियंता, प्रधान प्रबंधक और फिर महाप्रबंधक के पद पर पदोन्नतियां पाते रहे। आर के सेठ तीस साल की नौकरी में से 15 साल नादेही मिल में तैनात रहे। मिल के पास तीन वाहन होने के बाद भी एक नया वाहन यूके 18-9990 खरीदा गया। एक साल से कम समय में ही यह वाहन 1.70 लाख किमी. चलाया गया। खरीद के फर्जी बिल बनाए गए और आउटसोर्स कर्मियों की तैनाती में गड़बड़ी की गई। भ्रष्टार के इन आरोपों को नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीरता से लिया है और जीएम आर के सेठ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। सीएम के आदेश के बाद गन्ना सचिव चन्द्रेश यादव ने कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया है। आर के सेठ के खिलाफ हुई जांच की आंच तत्कालीन गन्ना सचिव रहे विनोद शर्मा पर भी आयी है। विनोद शर्मा पर आर के सेठ के साथ सांठ गांठ करने का आरोप है। जांच में भी पाया गया है कि आर के सेठ के इस्तीफा देने के बावजूद विनोद शर्मा ने उन्हें उसी विभाग में न सिर्फ उसी विभाग में नौकरी दी बल्कि पदोन्नति भी दिलाई। जिसके चलते विनोद शर्मा के खिलाफ भी सीएम ने कार्रवाई के आदेश दिये हैं