एसडीएम निर्मला बिष्ट नानकमत्ता गुरूद्वारा की रिसीवर नामित
रूद्रपुर। गुरूद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब प्रबन्धन समिति के विवादों को सुलझाने के लिए जिलाधिकारी डॉ-नीरज ऽैरवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ-सदानन्द दाते व अपर जिला जज विवेक द्विवेदी द्वारा संयुत्तफ़ रूप से बृहस्पति वार की सायं दोनों पक्षों कोअलग-अलग सुना। जिलाधिकारी ने दोनों पक्षों की सुनवाई करने के पश्चात दोनों पक्षों के साथ वीसी हॉल में बैठक लेते हुए कहा कि सरदार जसविन्दर गिल की समय अवधि पूर्ण हाने के उपरान्त प्रधान पद पर आसीन नहीं रह सकते। गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति द्वारा तीन सदस्य क्रमशः सरदार प्रीतम सिंह सन्धू, सरदार केहर सिंह व सरदार सेवा सिंह का निलम्बन प्रकरण न्यायाल में लम्बित है। इस प्रकार अधिसूचना के अनुसार उत्तफ़ तीनों सदस्यों को भी नवीन पदभार ग्रहण नहीं कराया जा सकता है। दोनों पक्षों में आम सहमति न होने पर जिलाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि तीन सदस्यों के निलम्बन सम्बन्धी प्रकरण के न्यायालय से निस्तारित होने तक या उत्तफ़ प्रकरण में सभी सदस्यों की आम सहमति होने तक 27 जून 2018 तक गुरूद्वारा प्रबन्धन समिति नानकमत्ता के रिसीवर के रूप में उप जिलाधिकारी सितारगंज निर्मला बिष्ट को नामित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि 27 जून 2018 को जिलाधिकारी कार्यालय उधम सिंह नगर के मीटिंग हॉल में पुनः बैठक कर समिति के सदस्यों के सहमति से अग्रिम निर्णय लिया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह, अपर पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पिंचा, उप जिलाधिकारी निर्मला बिष्ट, युत्तफ़ा मिश्रा, गुरूद्वारा समिति के जसविन्दर िंसंह गिल, सेवा सिंह, बलजिन्दर सिंह, सूरत सिंह, प्रीतम सिंह सन्धू, केहर सिंह, सेवा सिंह, निशान सिंह, जरनेल सिंह, कुलदीप सिंह सहित सभी 27 सदस्य उपस्थित थे।