हल्द्वानी से बड़ी खबर..आटो सवार युवको ने गश्त कर रहे पुलिसकर्मीकर्मियों से की मारपीट,मुकदमा दर्ज
हल्द्वानी । बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में रात्रि डयूटी के दौरान गौलापुल पर कांस्टेबल पवन भट्ट व कांस्टेबल दिनेश सिंह गश्त कर रहे थे। इसी दौरान रात को 11.05 पर हल्द्वानी से चोरगलिया रोड की तरफ एक आटो संख्या यूके 04 टीवी 1157 दिखा, जिसमें चार व्यक्ति सवार थे। दो व्यक्ति बाइक संख्या यूके 04 जी 6939 पर सवार थे। पुलिसकर्मी पवन भट्ट ने बताया कि टाॅर्च का इशारा कर सभी को रुकने के लिए कहा गया। लेकिन वह रुकने के बजाय करीब 70 मीटर पुल की तरफ आगे जाकर गाली-गलौज करने लगे। दोनों पुलिसकर्मी जब उनके नजदीक गए तो सभी ने एक साथ हाथापाई कर मारपीट शुरू कर दी । जिसमें दोनों की वर्दी भी फट गई। इतने में कांस्टेबल किशोर राणा मौके पर बज्र वाहन के साथ पहुंचे और बीच बचाव करते हुए मामला शांत कराने की कोशिश की। सूचना पर सरकारी वाहन में कांस्टेबल लक्ष्मण राम, कांस्टेबल वीरेंद्र रावत मौके पर पहुंचे और सभी को समझाने का प्रयास किया गया। आरोप है कि पूरी पुलिस फोर्स के साथ गाली गलौज व अभद्रता की गई। मौके से लक्षमपुर गौलापर निवासी राहुल पलड़िया, लकी सिंह, सुनील कुमार, मयंक सिंह, चेतन सिंह, कमल सिंह को मुश्किल से पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया और उन्हें थाने ले जाया गया। मामले में पुलिस कर्मचारियों ने थाने में लिखित तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि सभी छह लोगों ने एक साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ दी और साथियों के साथ गाली गलौज कर डयूटी के दौरान सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। आरोपितों पर उपद्रव व बलवा करने, सामूहिक रूप से हमला करने ,सरकारी कार्य में बाधा डालने ,लोक सेवक को कार्य के दौरान भयभीत करने, डयूटी के दौरान हमला करने व वर्दी फाड़ने तथा शांति भंग करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।