भाजपा ने एक जिम्मेदार राजनैतिक पार्टी,कांग्रेस में सेवाभाव का अभावः त्रिवेंद

0

काशीपुर;दर्पण संवाददाताद्ध। पूर्व मुख्यमंत्री व आरएसएस के प्रचारक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज यहां लगाये रक्तदान शिविर का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पूरे देश में सेवा ही संकल्प है विषेयक कार्यक्रम को यु( स्तर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी पूरे विश्व में बहुत बड़ी समस्या उभरकर सामने आयी है ऐसे में भाजपा ने एक जिम्मेदार राजनैतिक पार्टी के नाते पूरे देश में जरूरतमंदों की जरूरतों को पूरा किया। उन्होंने कहा कि आगे भी इस पर कार्यक्रम लगातार चलाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को पार्टी ने चिन्“ित कर दवाई, राशन किट समेत तमाम सुविधाएं उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा कि महामारी के कारण ब्लड बैंकों में खून का अभाव हो गया इसलिए पहले रक्तदान व वैक्सीनेशन को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के 5 दिन बाद तक रक्तदान नहीं किया जा सकता इसलिए लोगों को प्रथम रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि ब्लड डोनेशन को लेकर समाजिक व राजनैतिक संगठनों के लगातार आगे आने से आज ब्लड बैंकों में रक्त की कोई कमी नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल को प्रदेश में चार वर्ष से अधिक समय हो गया है इतने समय में पार्टी ने सभी वर्गाे के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए समाज के हितार्थ बेहतर कार्य किये। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए तीन लाख रूपये, समूहों को पांच लाख रूपये )ण, अटल आयुष्मान योजना के तहत पांच-पांच लाख रूपयों का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच मिला। इसके अलावा समाज के अंतिम छोर तक प्रत्येक परिवारों को नल, बिजली, शौचालय पहुंचाने का काम पार्टी ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने समाज के हित में बेहतर काम किया है। पूर्व सीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार बड़ी समस्या थी जिसके खिलाफ यु( स्तर पर अभियान चलाते हुए इस पर अंकुश पाया गया। दायित्वधारी हटाने की बात पर उन्होंने कहा कि पार्टी का यह आंतरिक मामला है। 18 मार्च 2017 से भाजपा की सरकार चल रही है तब भी टीएसआर था आज भी टीएसआर है। कांग्रेस पार्टी द्वारा राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से कांग्रेेस ने 70-75 वर्षाे तक देश के अनेक राज्यों में आपातकाल लगाया, कांग्रेस हमेशा अपने स्वार्थ की बात करती है। कांग्रेस के अंदर सेवाभाव का अभाव है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, विधायक हरभजन सिंह चीमा, राम मेहरोत्रा, सुरेश परिहार, गुरविंदर सिंह चण्डोक आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.