बुक्सा समुदाय के सैकड़ों लोगों को आम आदमी पार्टी में किया शामिल
गदरपुर।। आम आदमी पार्टी ने केबिनेट मंत्री के गढ़ में सेंध लगाकर बुक्सा समुदाय के दर्जनों लोगों को संगठन की सदस्यता ग्रहण कराई। निकटवर्ती ग्राम चक्कीमोड ;मदपुरीद्ध में आम आदमी पार्टी कि बैठक सम्पन्न हुई। पार्टी के अल्प संख्यक मोर्चा के विधान सभा अध्यक्ष डाॅ वली अहमद मंसूरी के नेतृत्व में बुक्सा समाज के युवाओं, पुरुषों और महिलाओं ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। आप नेता डाॅ वली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी ही एक ऐसी पार्टी जो समाज में दबे कुचले लोगो का उ(ार कर सकती है। कांग्रेस भाजपा ने बुक्सा समाज के लोगो को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन इनके विकास के लिए कोई काम नहीं किया। डाॅ वली ने कहा है बुक्सा समुदाय के पड़े लिखे नौजवान आज भी बेरोजगार होकर घरों में बैठे है। दोनों दलों की सरकारों ने बुक्सा समुदाय के उत्थान के लिए कोई काम नहीं किया। डाॅ वली ने कहा कि आम आदमी पार्टी कि सरकार बनते ही रोजगार के दरवाजे खोले जाएंगे।उन्होंने कहा कि 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। गांव, गांव मोहल्ला क्लीनिक, मुफ्त शिक्षा और मुफ्त इलाज किया जाएगा। इस दौरान बुक्सा समाज के दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, जिसमें जसबीर सिंह, कन्हाई सिंह, रामसिंह, बाबू सिंह, प्रीतम सिंह, समो देवी, किसनों देवी, बीर सिंह, शेर सिंह अमर सिंह पूजा देवी के अलावा पूर्व जिला पंचायत सदस्य मीना विश्वास, रवि कुमार, खुर्शीद, शाहिद अली एवं डाॅ आंनद विश्वास आदि उपस्थित थे।