फुल एक्शन में सतपाल महाराजः हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का प्रस्ताव कैबिनेट में लायेंगे
पर्यटन मंत्री ने कहाः अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से यात्री जहाज से सीधे यहां उतरें
देहरादून। उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने साफ किया है कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और केंद्रीय नागरिक उîóयन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार हरदीप पुरी से वार्ता के बाद ही हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए कसरत शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि विभागीय क्लीयरेंस के बाद ही एयरपोर्ट से संबंधित प्रस्ताव कैबिनेट में आएगा। सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के माध्यम से महाराज ने सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के बयान के बाद अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बताया है कि कैबिनेट मंत्री उनियाल ने पूर्व में कहा था कि हरिद्वार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का कोई प्रस्ताव सरकार के विचाराधीन नहीं है। कैबिनेट मंत्री महाराज ने अपनी पोस्ट में लिखा कि उनके द्वारा राज्य में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को लेकर हाल में ही एक प्रशासनिक कमेटी का गठन कर भूमि चयन की पहल की गई। इस संबंध में 18 जून को दोबारा बैठक कर भूमि चयन की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस बीच सोशल मीडिया में यह प्रचार किया गया कि राज्य सरकार को इसकी जानकारी नहीं है। महाराज ने लिखा कि इस विषय में मुख्यमंत्री व केंद्रीय नागरिक उîóयन मंत्री से वार्ता और उनके संज्ञान में लाने के बाद ही एयरपोर्ट के संबंध में कार्यवाही शुरू हुई है। महाराज ने आगे लिखा, मेरे लिए राज्य का हित सर्वाेपरि है। हमारा सपना है कि अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड से यात्री जहाज से सीधे यहां उतरें और योग ध्यान के साथ-साथ चारधाम सहित अन्य स्थलों के दर्शन भी कर सकें। उन्होंने लिखा कि स्थलीय निरीक्षण के अलावा विभागीय क्लीयरेंस के बाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का विषय कैबिनेट में आएगा। इसके पश्चात आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
मरीजो को लूट रहे निजी अस्पताल ,खनन वालो से खुलेआम वूसली
रूद्रपुर। जिले के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कलेक्ट्रेट में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों की कोरोना काल में मरीजों से लाखों रुपये एठने वाले निजी अस्पतालों पर कार्यवाई ना होने पर फटकार लगाई। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने जनपद में कोरोना महामारी की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को फटकार लगाते हुए कहा की पिछले लंबे समय से मरीजों के परिजनों से मोटा पैसा लेकर निजी अस्पताल इलाज कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान कई मरीजों से लाखों रुपये एठे गए हैं। इसके बावजूद भी प्रशासन और पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ धरा बैठा हुआ है। उन्होंने कहा कि ऐसे अस्पतालों में भेष बदल कर जाएं या कोई भी कार्यवाई करें, उन्हें शिकायतों का निस्तारण चाहिए।इसके साथ ही उन्होंने जनपद में चल रही विकास कार्यों की समीक्षा व मानसून की तैयारियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इतना ही नहीं प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि पुलिस ट्रको से वसूली कर रही है। जनप्रतिनिधि बता रहे है कि खुलेआम खनन में लगे वाहनो से वसूली की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले मे सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।