घर के बाहर से चोरी कार बरामद ,तीन दबोचे
गदरपुर,। शनिवार की तड़के घर के बाहर से चोरी कर ले जाई गई कार को बरामद करते हुए पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते शनिवार को वार्ड नंबर 7 निवासी मोहम्मद नावेद ने पुलिस को तहरीर सौंप कर अपनी आल्टो कार संख्या यूए 04 1899 को घर के बाहर खड़ा किया था, जिसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया था। मोहम्मद नावेद द्वारा पुलिस को तहरीर सौंपकर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई थी। कार चोरी के मामले के खुलासे के लिए एसपी काशीपुर एवं सीओ बाजपुर के कुशल मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी के नेतृत्व में 2 टीमों का गठन किया गया और चोरों की तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास एवं काशीपुर रुद्रपुर मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया जिसमें उन्हें तीन संदिग्ध युवक कार ले जाते हुए नजर आए, जिस पर पुलिस ने कार चोरों की सुरागसी करते हुए रविवार की सुबह करीब 2ः30 बजे ढीमरखेड़ा वन विभाग के बैरियर से आगे ग्राम मसीत को जाने वाले मार्ग पर एक सिल्वर कलर की बिना नंबर के अल्टो कार को रोका जिसमें तीन युवक बैठे हुए थे। पुलिस ने जब उक्त लोगों से कार्य के बारे में पूछताछ की तो वह घबरा गए और उन्होंने कार को गदरपुर से चोरी करने की बात कुबूल की। पूछताछ में पकड़े गए युवकों में से एक ने अपना नाम हैदर अली पुत्र सरताज अली निवासी विजय नगर नई बस्ती थाना काशीपुर एवं दूसरे ने अपना नाम शेर मोहम्मद उर्फ शेरा पुत्र सरताज अली तथा तीसरे युवक ने अपना नाम अमन अहमद उर्फ मोनू पुत्र जमील अहमद निवासी बड़ा गुरुद्वारा काशीपुर बताया पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की स्कूटी संख्या यूके 18 जी-8471 को भी बरामद किया। रविवार को थाना गदरपुर में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए भ्च् काशीपुर प्रमोद कुमार और सीओ बाजपुर वंदना वर्मा ने बताया कि कार चोरी में शामिल हैदर अली पुत्र सरताज अहमद के खिलाफ थाना गदरपुरा के अलावा काशीपुर और आईटीआई में सात मुकदमे दर्ज हैं जबकि शेर मोहम्मद पुत्र सरताज अहमद के खिलाफ थाना गदरपुर के अलावा काशीपुर और आईटीआई थाने में चार मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि कार चोरी में शामिल मुख्य अभियुक्त हैदर अली विगत मई माह में उप कारागार हल्द्वानी से पैरोल पर छूट कर आया है, जिसने अपने साथियों के साथ कार चोरी की घटना को अंजाम दिया। कार चोरी की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सतीश चंद कापड़ी, उप निरीक्षक शंकर सिंह रावत, हरविंदर कुमार, अनिल चैहान, हरवीर सिंह, सिपाही दर्शन सिंह, प्रदीप कुमार, रवि भट्ट, चंदन सिंह, भरत धानिक, दीपक जोशी, जीवन कुमार, एसओजी काशीपुर के सिपाही गिरीश कांडपाल, विनय कुमार, जरनैल सिंह एवं कुलदीप सिंह के अलावा एसपीओ रवि पासवान शामिल थे।