पत्रकारों ने जान हथेली पर रखकर समाज को जागरूक करने का कार्य किया

0

काशीपुर। कोविड-19 महामारी के इस दौर में जिस विषम परिस्थितियों में पत्रकारों ने जान हथेली पर रखकर समाचारों को संकलित करते हुए आम समाज को जागरूक करने का कार्य किया वह अपने आप में काबिले तारीफ है। ज्ञातव्य है कि भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कुंदन लटवाल के निर्देश पर आज यहां भाजयुमो जिलाध्यक्ष सर्वजीत सिंह के नेतृत्व में रामनगर रोड स्थितमीडिया सेंटर के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के नाजुक दौर में पत्रकारों का योगदान अतुलनीय है। उन्होंने बेहद विषय परिस्थितियों में खुद की जान की परवाह न करते हुए जिस तरीके से अखबार व टीवी चैनलों के माध्यम से आम समाज को जागरूक करते हुए खबरों का संकलन कर उसे प्रसारित किया, यह अपने आम में किसी उपलब्धि से कम नहीं है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि पत्रकारों के उत्कृष्ठ योगदान के कारण ही आज महामारी पर काफी हद तक अंकुश पाया जा सका है। उन्होंने बताया कि सम्मान समारोह का यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय रूद्रपुर के अलावा प्रदेश के तमाम बड़े शहरों में प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ माने जाने वाले पत्रकारों ने महामारी के इस दौर में सुझबूझ का परिचय देते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए ही जागरूक नहीं किया वरन महामारी से बचने के लगातार उपाय भी सुझाते रहे। कार्यक्रम के दौरान मीडिया के माध्यम से आम समाज से अपील की है कि वह स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहते हुए शारीरिक दूरी का ख्याल रखें एवं माॅस्क का लगातार प्रयोग करते हुए साफ-सफाई व खानपान पर विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी समेत समस्त पत्रकारों के अलावा भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राम मेहरोत्र, प्रदेश संयोजक भाजयुमो लवीश अरोरा, प्रदेश उपाध्यक्ष रवि पाल, महामंत्री प्रशांत पंडित, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू राणा, विनीत चैधरी जैकी, कमल हुंडा, पुष्कर बिष्ट, राहुल पैगिया, संचित मिश्रा, रिकी पोटिंग, राहुल रमनदीप, पवन सैनी व गुरविंदर सिंह चण्डोक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.