शिक्षा मंत्री पांडे ने किया केंद्रीकृत किचन का शुभारंभ
गदरपुर। अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा गदरपुर स्थित अपने केंद्रीकृत किचन के माध्यम से कोबिड राहत सामग्री का वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे द्वारा पूर्व सांसद बलराज पासी एवं अक्षय पात्र फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतषभ दास की मौजूदगी में शनिवार को केंद्रीकृत किचन का विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि अक्षय पात्र योजना के माध्यम से राजकीय विद्यालयों के 25000 से अधिक बच्चों को प्रतिदिन पका पकाया भोजन उपलब्ध कराया जाएगा लेकिन वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते अक्षय पात्र फाउंडेशन के सहयोग से प्रतिदिन 1000 जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उत्तराखंड में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट ना रहे। उन्होंने कहा कि अक्षय पात्र फाउंडेशन द्वारा कोरोना काल में प्रभावितों को उपलब्ध कराई जा रही मदद काबिले तारीफ है । पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि उत्तराखंड देवों की भूमि हैं और हम नर सेवा नारायण सेवा में विश्वास करते हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अक्षय पात्र देश भर में अपनी निस्वार्थ सेवाएं दे रहा है वह अत्यंत सराहनीय है। अक्षय पात्र फाउंडेशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष भरतषभ दास ने बताया कि कोरोना काल में फाउंडेशन देश भर में करीब 13 करोड़ से अधिक लोगों को भोजन और 21 दिन तक चलने वाली राशन किट का वितरण कर चुकी है। उन्होंने बताया कि जल्द ही देहरादून में अक्षय पात्र योजना का शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीकृत किचन के शुभारंभ अवसर पर स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन तैयार किया गया जिसको गदरपुर एवं गूलरभोज के आसपास के ग्रामों में वितरण के लिए भेजा गया। इस अवसर पर अक्षयपात्र फाउंडेशन वृंदावन के वाइस प्रेसिडेंट सुरेश्वर दास, रीजनल आॅपरेशन हेड दीपक चुघ, सोनिया सूर्यबंशी, पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस, गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयकिशन अरोरा, अतुल पांडेय, राजेश गुम्बर मिन्नी, अजय तिवारी, रविन्द्र वीर सिंह, राजेश सक्सेना, रोहित कुमार सुदामा, सुभाष गुम्बर, चंकित हुडिया, हरबंस लाल छाबड़ा, राकेश भुîóी, सुरजीत सिंह सोनू, गुरजीत सिंह संधू, डाॅ इंद्र जीत सैनी, अमरजीत सिंह, जुल्फेकार अली, राकेश कुमार सिंह, गुरनाम सिंह, सचिन बत्रा, संतोष श्रीवास्तव, गुलशन शर्मा एवं रोहित मुरादिया आदि तमाम लोग मौजूद थे।