अग्निकांड में तीन दुकानें जलकर राख,लाखों की क्षति

0

गदरपुर। बीती रात्रि अज्ञात कारणों से भड़की आग की चपेट में आकर तीन दुकानें जल कर राख हो गई। अग्निकांड से पीड़ित दुकानदारों को करीब 10 से 12 लाख रुपए तक की क्षति होने का अनुमान है। बुधवार रात्रि करीब 1ः30 बजे ग्राम मजरा शीला में ओमप्रकाश की जनरल स्टोर व परचून की दुकान एवं नफीस अहमद की जनरल स्टोर एवं काॅस्मेटिक की शाॅप में अज्ञात कारणों से आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जिसका पता चलने पर तमाम लोग मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग के भयावह रूप को देखकर उन्होंने फायर बिग्रेड और पुलिस को सूचना दी। सूचना दिए जाने के 1 घंटे बाद फायरबिग्रेड का वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। इस बीच फायर बिग्रेड वाहन का पानी खत्म हो गया जिस पर ग्रामीणों द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए दूसरी गाड़ी मंगाई गई, लेकिन तब तक आग की भयावहता ने ओमप्रकाश और नफीस अहमद की दुकानें को जलाकर खाक कर दिया जिसमें करीब 10 से 12 लाख रुपए की क्षति होने का अनुमान है। ग्राम पंचायत गदरपुर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शफीक अहमद का कहना है कि जिस समय आग लगने की घटना हुई उनके द्वारा फायर बिग्रेड वाहन को सूचना दी गई लेकिन उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया जिस पर वह अपने वाहन से राजकीय इंटर काॅलेज परिसर पहुंचे और फायर बिग्रेड कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। अग्निकांड के चलते पीड़ित दुकानदारों को शासन प्रशासन से समुचित आर्थिक सहायता उपलब्ध कराए जाने की भी मांग की गई है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.