अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी,तीन महिलाएं गिरफ्तार
बाजपुर। बाजपुर पुलिस को आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई कि जब पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में चलायी जा रही अवैध असलहों की फैक्ट्री पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं को गिरफ्रतार कर लिया जबकि तीन आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मौके से कई तमंचे, दर्जनों जिंदा कारतूस और असलहा बनाने के तमाम तरह के उपकरण बरामद किये। पुलिस ने गिरफ्रतार महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। एएसपी और सीओ के निर्देश पर पुलिस टीम गठित की गयी। एसएसआई नासिर हुसैन के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना मिलने पर गा्रम घनसारा मेें रजब अली के घर पर छापा मारा जहां पुलिस को देख तीन लोग मौके से फरार हो गये जबकि ग्राम घनसारा निवासी शाहीन पत्नी सरताज, अंजुम पत्नी सद्दाम और परवीन पत्नी रजब अली को पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस को मौके से 315 बोर का एक तमंचा, 12बोर का एक तमंचा, -22 डबल बैरल व 12 बोर के 16जिंदा कारतूस, तीन कारतूस खाली ब12बोर के, 315 बोर के 8 जिंदा करतूस, -22बोर के 28जिंदा कारतूस, -32बोर के 8 जिंदा कारतूस समेत असलहा बनाने के तमाम तरह के उपकरण बरामद किये। मौके से धनसारा निवासी विरासत पुत्र अब्दुल नबी, फयाम पुत्र अब्दुल नबी और शाहरूख पुत्र अब्दुल नबी फरार हो गये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पकडने वाली पुलिस टीम में एसआई दीपक जोशी, बीना पपोला, अक्षु रानी, कां- बालकिशन, यतेंद्र रावत, रविन्द्र कुमार, उमेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश कुमार, रितु गोस्वामी, सुनीता शामिल थे।