बिना आनलाइन के नहीं दे सकते राशन,कांग्रेसियों ने जिला पूर्ति अधिकारी को घेरा
रूद्रपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अरुण पांडे व दिलीप अधिकारी के नेतृत्व में जिला पूर्ति अधिकारी का घेराव कर ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि जिला पूर्ति विभाग के कार्यालय में कोविड-19 की गाइडलाइंस का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। राशन कार्ड आनलाइन करने के लिए सैकड़ों की भीड़ कार्यालय पर जमा है लेकिन विभाग के कानों तक जूं नहीं रही रही है और एक ही काउंटर पर कछुआ की गति से कार्य हो रहा है। तनेजा ने मांग की राशन कार्ड को आॅनलाइन करने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाई जाए और पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने अपने दौरे में घोषणा की थी कि जिनके राशन कार्ड आनलाइन नहीं है उनको भी राशन उपलब्ध कराया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि हमें ऐसा कोई आदेश लिखित में प्राप्त नही हुआ है इसलिए हम बिना आनलाइन के राशन कार्ड धारकों को राशन नहीं दे सकते । इस पर महानगर अध्यक्ष व सभी कांग्रेसी और जिला पूर्ति अधिकारी में हल्की नोकझोंक भी हुई कांग्रेसियों का कहना था कि मुख्यमंत्री की घोषणा हवाई साबित हो रही है। जब अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा को हवाई बता रहे है तो आम जनता की क्या सुध लेंगे। श्री तनेजा ने कहा कि जिला पूर्ति अधिकारी ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया और समस्याओ का समाधान नही किया तो कांग्रेस पार्टी आगे और उग्र आंदोलन करेगी । इस मौके पर नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद, पार्षद मोहनखेड़ा, महामंत्री अर्जुन विश्वास सहित दर्जनों कार्यकर्ता व उपभोत्तफा शामिल थे।