बाजार में लौटी रौनक: व्यापारियों के चेहरे खिले
नई एसओपी जारी होने के बाद उमड़ी भारी भीड़, कई जगह लगा जाम
रूद्रपुर । नई एसओपी जारी होने के बाद आज बाजार में करीब दो माह बाद रौनक लौटी। इससे व्यापारियों के चेहरे खिले नजर आये। बता दें कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते पिछले करीब दो माह से कोरोना कफ्र्यू लागू है जिसके चलते कई तरह के व्यापार ठप पड़े हैं। व्यापारी पिछले कई दिनों से बाजार खोलने की मांग कर रहे थे। व्यापारियों के तेज हो रहे आंदोलन को देखते हुए बीती शाम सरकार ने एसओपी में संशोधन कर नई एसओपी जारी की जिसमें सरकार ने खाद्य पैकेजिंग, कपड़ा, रेडिमेड, दर्जी, ड्राईक्लीनर, चश्मे, साईकिल, बर्तन, हौजरी, इलेक्ट्रोनिक्स, कंप्यूटर पार्ट्स, हार्डवेयर, पेंट्स, स्टोन, फर्नीचर, और टिंबर मर्चेट की दुकानों को आज खोलने की छूट दी। इन दुकानों आज सुबह आठ बजे से एक बजे तक खोलने की अनुमति दी गयी। साथ ही 11 मई को भी इन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गयी है। सरकार द्वारा दी गयी छूट के बाद आज बाजार में करीब दो माह बाद रौनक लौट आई। बंद पड़ी दुकानें खुलने से व्यापारियों के चेहरे खिले हुए नजर आये। इस दौरान बाजार में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। इतना ही नहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते हुए नजर आए। बाजार में जगह जगह जाम की स्थिति पैदा हो गयी। वहीं बताया जा रहा है कि आज शाम तक सरकार से व्यापारियों को कुछ और राहत मिल सकती है। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि व्यापारियों को कुछ राहत मिली है लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि सैलून और पार्लर के अलावा कई अन्य कारोबारियों को भी कारोबार की अनुमति दी जानी चाहिए। उधर रेडिमेड व्यवसायी विक्की मुंजाल ने कहा कि रेडिमेड का कारोबार पिछले करीब दो माह से बंद पड़ा है। जिसके चलते व्यापारियों के सामने गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि आज कुछ घंटे की दुकानदारी से कुछ राहत जरूर मिली है लेकिन इसकी समय सीमा और बढ़ाई जानी चाहिए। वहीं इलेक्ट्रोनिक व्यापारी अमित अनेजा ने कहा कि गर्मियों के सीजन के चलते इलेक्ट्रोनिक कारोबारियों ने लाखों का माल मंगा रखा है दुकानें खुलने का समय नहीं बढ़ाया गया तो सीजन खत्म होने पर व्यापारियों को लाखों का नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि गर्मी के प्रकोप को देखते हुए इलेक्ट्रोनिक व्यवसायियों को प्रतिदिन दुकानें खोलने की अनुमति दी जानी चाहिए।
बाजार में खरीददारी करने उमड़े लोग
रूद्रपुर। करीब दो माह बाद बाजार खुलने पर आज जहां व्यापारियों में उत्साह नजर आया वहीं लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां भी उड़ाते नजर आये। कई तरह की दुकाने ंखुलने घोषणा होने पर आज भारी संख्या में लोग बाजार में खरीददारी करने पहुंच गये। खासकर इलेक्ट्रोनिक्स की दुकानों में भारी भीड़ देखी गयी। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग के नियमों को भी लोगों ने दरकिनार कर दिया। वाहनों की रेलमपेल के चलते जगह जगह जाम की स्थिति बनी रही। बाजार में खरीददारी करने उमड़े लोग कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी को लेकर भी बेखबर नजर आये। तमाम लोगों का कहना था कि यही हाल रहा तो महामारी का कहर एक बार फिर बढ़ सकता है, लोग नहीं सुधरे तो सरकार एक बार फिर लाॅकडाउन में सख्ती कर सकती है।
आज शाम तक और बढ़ सकती है राहत
रूद्रपुर। बाजार को पूर्ण रूप से खोलने की लगातार उठ रही मांग के बीच उम्मीद की जा रही है कि आज शाम तक सरकार व्यापारियों को कुछ और राहत दे सकती है। विधायक राजकुमार ठुकराल ने बताया कि व्यापारियों को कुछ और राहत देने के लिए आज उनकी शासन के उच्च अधिकारियों से वार्ता हुई। जिसमें उन्हें व्यापारियों को और राहत देने के लिए आश्वासन मिला है। उच्चाधिकारियों से हुई वार्ता का हवाला देते हुए विधायक ठुकराल ने कहा उन्हें उम्मीद है कि कल से बाजार खुलने का समय और बढ़ाया जा सकता है ।इसके लिए आज शाम को घोषणा हो सकती है।