उत्तराखंड में 43 दिन बाद खुलेंगी शराब की दुकानें,लग सकती है कतार
देहरादून। उत्तराखंड में लागू कोविड कफ्र्यू के बीच तीरथ सरकार ने नई ेगाईडलाईन जारी की है। जिसके अनुसार आगामी 9, 11 और 14 तारीख को शराब के ठेके 5 घंटे के लिए खोले जाएंगे। शराब की दुकाने खुलने से शराब पीने के शौकीनों में खुशी है क्योंकि शराब के ठेके 43 दिन बाद खोले जाएंगे लेकिन इससे शासन प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। बता दें कि पिछले साल लोकडाॅउन खुलने के बाद 5 मई को शराब की दुकानें खोली गई थी जिसके बाद शराब लेने के लिए के लिए दुकानों के आगे लोगों की मारामारी हुई थी। और तो और बुजुर्ग और महिलाएं तक की लाइन में लगी हुए नजर आए। वहीं कहीं इस बार भी स्थिति खराब ना हो जाए इसको लेकर देहरादून डीएम ने आदेश जारी किए हैं। बता दें कि शराब के ठेके 9, 11 और 14 जून को पांच घंटे के लिए खोले जाएंगे। ठेका खोलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक रहेगा। जिलाधिकारी डा. आशीष श्रीवास्तव ने निर्देश जारी किया है कि शराब खरीदने के नाम पर मनमर्जी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और आबकारी कार्मिकों को निर्देश दिया है कि ठेकों पर अव्यवस्था न फैलने पाए। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अनावश्यक रूप से दूरदराज के ठेकों पर पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शराब की खरीद निकटवर्ती ठेके से ही की जाए।