व्यापारियों में भारी आक्रोश,जिलाधिकारी से मिले व्यापारी
विधायक ठुकराल ने किया बाजार खोलने की मांग का समर्थन
रूद्रपुर । कोरोना महामारी से रोकथाम के लिये प्रदेश के सभी जनपदों में लागू कोविड कफ्र्यू की समयसीमा को एक सप्ताह के लिये 15 जून तक आगे बढ़ा दिया है। रविवार को जारी सरकार की नई गाईडलाईन में बाजार खोलने की छूट नहीं मिलने से व्यापारियों में भारी आका्रेश व्याप्त हो गया है। आज मुख्य बाजार में रूद्रपुर के सैकड़ों व्यापारियों ने नई गाईडलाईन का विरोध किया साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रांतीय व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा की अगुवाई में दर्जनों व्यापारियों ने विधायक ठुकराल का घेराव भी किया। बाजार बंद रखने के आदेश जारी होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यापारियों ने कहा कि सरकारी अफसरों को जनता की कोई परवाह नहीं है। व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश में शराब की दुकाने तो तीन दिन खोलने के लिये कहा लेकिन हमारा बाजार बंद रखा है। उन्होंने कहा कि देश के सभी राज्यों में अनलाॅक हो रहा है उम्मीद थी कि बाजार खोलने की छूट मिलेगी लेकिन ऐसे मजाक हमारे राज्य की सरकार क्यों कर रही है। इस दौरान व्यापारियों ने विधायक ठुकराल को अपनी परेशानियों से अवगत कराया। उनका कहना था कि उत्तराखंड के आसपास के कई राज्यों में नियमों के साथ बाजार को खोलने की अनुमति प्रदेश सरकारों ने दी है परंतु उत्तराखंड सरकार ने व्यापारियों के साथ कुठाराघात किया है आखिर व्यापारी कैसे अपना गुजारा करेगा जब उसके ऊपर दुकान का किराया , कर्मचारियों की सैलरी , बैंको की ब्याज और बन्द पड़ी दुकानों में पड़े माल का नुकसान निरन्तर हो रहा हो उन्होंने विधायक ठुकराल को बताया कि आगे भी बारिश के सीजन में व्यापार कम होता है ऐसे में व्यापारियों को कोई राह दिखाई नहीं पड़ रही उन्होंने कहा कि व्यापारियों स्कूल फीस , लोन की किस्तों को देने का दबाव अलग झेल रहा है स व्यापारियों व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में विधायक ठुकराल के समक्ष रोष जाहिर करते हुए प्रदेश सरकार की कड़ी निंदा की उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रुद्रपुर आगमन पर उन्होंने आश्वस्त किया था कि व्यापारियों को छूट मिलेगी परंतु पता नहीं किन कारणों से शहरी क्षेत्रों के दुकानदारों पर नियमों को थोपा जा रहा है । विधायक ठुकराल ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि व्यापारियों की भावनाओं को शासन प्रशासन एवं सरकार को अवगत करवाया है उन्होंने स्वयं शासन स्तर पर अधिकारियों से फोन पर वार्ता की है शीघ्र ही सार्थक समाधान धरातल पर होगा और व्यापारियों को नियमों में रियायत जरूर मिलेगी उसके उपरांत व्यापारी विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ जिलाधिकारी रंजना राजगुरू से मिले और बाजार को खोलने के नियमों में व्यापारियों को छूट दिए जाने हेतु वार्ता की और बाजार को व्यवहारिक रूप से अनलाॅक किये जाने में आ रही दिक्कतों से अवगत करवाया। विधायक ठुकराल ने कहा कि अगले सप्ताह तक बारिश का सीजन आरम्भ हो रहा है और कई व्यापारियों के माल का नुकसान दुकानो के लगातार बन्द होने के कारण हो चुका है उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ साथ कुछ नियमों को जारी रखते हुए शहरी क्षेत्रों में भी बाजार खोलने की अनुमति प्रदान किया जाना चाहिए। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में अभी भी कोरोना केस एक्टिव हैं जिन्हें देखते हुए शासन स्तर पर कुछ नियम अभी जारी हैं परन्तु फिर भी जो भी जनता एवं व्यापारियों के हित में होगा प्रशासन हर वो कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध है । इस दौरान संजय जुनेजा ,मनोज छाबड़ा, हरीश अरोड़ा ,मिक्की ठुकराल, रवि सिडाना , पवन गाबा ,आकाश बठला ,मनोज चिलाना ,राजन राठौर ,गगन ग्रोवर, मनीष गोस्वामी सहित व्यापारी उपस्थित थे।
प्रदेश पर भारी पड़ रहा एक मंत्री: जुनेजा
रूद्रपुर। रूद्रपुर के व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने आज मुख्य बाजार में व्यापारियों की समस्याओं को अनसुना करने पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक कैबिनेट मंत्री की कार्यप्रणाली से व्यापारी परेशान हो रहे है। रूद्रपुर में कोरोना का प्रकोप कम हो गया है। यहां एक प्रतिशत भी केस नहीं है लेकिन उनकी मांगों पर कोई निर्णय नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि मंत्री को किसी व्यापारी से दिक्कत होगी तो क्यो हमारे व्यापारियों को मारना चाहते हो। हमारे पड़ोसी राज्य के सभी जिल खुल रहे हैं। हमने नहीं कहा कि पूरे दिन बाजार खोलो,सरकार कहती है पांच पर्सेट केस पर जिले में लॉकडाउन खोल सकते है। लेकिन एक मंत्री पूरे प्रदेश पर भारी पड़ा रहा है। प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल सरकार के समक्ष व्यापारियों की बात को नहीं रख रहे है। श्री जुनेजा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी समस्या पर जिला प्रशासन शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो व्यापक आंदोलन शुरू किया जायेगा। विधायक की मौजूदगी में व्यापारियों ने राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ आका्रेश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार की बेरूखी से व्यापारियों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा समेत दर्जनों व्यापारियों ने कहा कि लॉकडाउन में दुकाने बंद होने से उनके परिवार के समक्ष भरण पोषण का भी संकट पैदा हो गया है। वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि अगर स्थित नियंत्रण में है तो फिर बाजार खोलने का फैसला लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि सरकार से निवेदन किया गया है कि व्यापारियों के समक्ष रोजी रोटी का संकट है।