स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़: स्टार इमरजिग कंपनी के साथ अनुबंध रद करने की संस्तुति

0

एक हजार एंटीजन किट से कोरोना की दोबारा टेस्टिंग कर रहे थे कर्मचारी
रुद्रपुर(उत्तरांचल दर्पण संवाददाता)। एंटीजन जांच किट दोबारा प्रयोग में लाए जाने के आरोप में एसीएमओ डा- अविनाश खन्ना ने कोरोना जांच कर रही कंपनी के खिलाफ सख्त रुखि अपनाया है । सेवा प्रदाता कंपनी स्टार इमरजिग प्राइवेट लिमिटेड के साथ हुए करार रद करने की संस्तुति की है। स्टार इमेजिग कंपनी को हरिद्वार कुंभ में कोरोना संक्रमण की जांच का ठेका दिया गया था। इसके बाद एक सप्ताह पहले यूएस नगर में बार्डर पर जांच करने का ठेका दिया गया था। मंगलवार को किच्छा के पुलभट्टा पर जांच के दौरान एसडीएम के छापे में 103 किट हरिद्वार कुंभ में इस्तेमाल की गई पकड़ी गई थी। जो बिना जांच के ही बाहरी लोगों को निगेटिव बताकर जाने दिया गया। उसी दिन रात में कंपनी के कर्मचारियों के आवास पर जिला रामपुर की बत्र कालोनी में छापा मारकर हरिद्वार कुंभ में इस्तेमाल की गई किट बरामद हुई। पुलिस ने इस मामले में नौ लोगों केखिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीएमओ डा- देवेंद्र सिंह पंचपाल के निर्देश पर एसीएमओ डा- अविनाश खन्ना ने कोरोना जांच कर रही कंपनी के खिलाफ सख्त रुखि अपनाया है। शुक्रवार को तैयार की गई जांच रिपोर्ट में एसीएमओ की तरफ से कंपनी को स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर विभाग के साथ हुए करार को रद करने की संस्तुति की है। इसकी रिपोर्ट डीएम को भी भेजी जा रही है। एसीएमओ ने बताया कि पुलिस की तरफ से जांच व कार्रवाई चलती रहेगी। मामले में कंपनी पर एक हजार एंटीजन जांच किट दोबारा प्रयोग में लाए जाने के आरोपों की पुष्टि हुई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.