व्यापारियों ने 100 फिट लम्बा काला झण्डा लहराकर किया विरोध प्रदर्शन

0

रूद्रपुर। लाॅकडाउन में व्यापारियों को ढील नहीं मिलने से गुस्साए व्यापारियों ने आज काला दिवस मनाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने आज भगत सिंह चैक पर 100 फिट लम्बा काला झण्डा लहराकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने कहा कि सरकार व्यापारियों के साथ खिलवाड़ कर रही है। व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह चैपट हो चुका है उन्हें न तो बाजार खोलने दिया जा रहा है और न ही आर्थिक पैकेज दिया जा रहा है। उन्होनंे कहा कि जल्द ही बाजार नहीं खोला गया तो व्यापारी उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। विरोध प्रदर्शन में महामंत्री हरीश अरोरा, अमित डाबरा,पवन गाबा,भरत बत्रा,राजकुमार सीकरी, अनिल रावत,आकाश भुसरी, संदीप चीमा, प्रांजल गाबा,हरीश सुऽीजा,अमित चावला,सुरेश जग्गा,मनीष गोस्वाम, सोनू चावला ,पारस अरोरा,नरेश अरोरा,गुरमीत गोगी, सागर छाबड़ा, राजेश गर्ग,राजू बत्रा, इरशाद,अटल गुगलानी ,अंशुल अग्रवाल,सचिन मुंजाल,गोविंद अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि लोग थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.