उत्तराखंड में कांग्रेस ने उठाई निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग,राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा

0

देहरादून।आज देशभर में कांग्रेस ने राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित कर केंद्र सरकार से पूरे देश के लोगों को निशुल्क वैक्सीनेशन की मांग उठाई। उत्तराखंड में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। कांग्रेस ने मांग की रोजाना 1 करोड़ वैक्सीन लगाई जाए। कांग्रेस ने सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार की स्वास्थ्य किट में कई खामिया है। किट में ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर ही नहीं है। केंद्र सरकार पर वैक्सीन की निजी कम्पनीयो को फायदा पंहुचाने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने कहा कि देश में वैक्सीन की रफ्तार कम हुई। इस दौरान वैक्सीनेशन को लेकर प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने केंद्र और राज्य सरकार पर साधा निशाना। कहा कि 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्ति की वैक्सीनेशन प्रक्रिया पर केंद्र और राज्य सरकार पूरी तरह से विफल है। निजी अस्पतालों में वैक्सीन का शुल्क ₹900 से लेकर ₹1100 वसूला जा रहा है। दूसरी लहर आने के बावजूद भी केंद्र की सरकार ने वैक्सीन का ऑर्डर जनवरी 2021 में दिया। कुल 149 करोड़ का ऑर्डर किया गया। कांग्रेस ने कहा कि 31 मई तक केवल 21करोड़ 31 लाख लोगों को ही वैक्सीन लग पाई। प्रीतम सिंह ने कहा कि मुफ्त वैक्सीन का नारा देने वाली राज्य सरकार उसी के अनुरूप ही काम करें। प्रीतम सिंह ने कहा कि देश प्रदेश को बचाना है तो वैक्सीन की अवधि को बढाना होगा। देश में लोगों के लिए वैक्सीन नहीं है। लेकिन मोदी सरकार ने अन्या देशों को वैक्सीन दी।सरकार सिर्फ अस्पतालों का निरीक्षण रही है। प्रदेश भर मे कोविड को लेकर काला बाजारी हो रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकार कोरोना की रोकथाम ब्लैक फंगस रोकने में नाकामियाब साबित हुई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.