देखिये पूरा वीडियो: व्यापारियों ने भैंस के आगे बीन बजाई अर्धानग्न होकर किया प्रदर्शन
लाॅक डाउन खोलकर व्यापारियों को राहत देने की मांग
गदरपुर। दर्पण कोविड-19 कफ्र्यू की अवधि बढ़ाए जाने तथा लाॅकडाउन ना खोलने के विरोध में दर्जनों व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार एवं प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की साथ ही भैंस के आगे बीन बजाना कहावत को चरितार्थ करते हुए प्रदर्शन किया इसके अलावा व्यापारियों ने भीख मांग कर एकत्र किए गए पैसों से तहसील मुख्यालय के पास एसडीएम कार्यालय के सामने सब्जियां बेचकर अपना विरोध जारी रखा व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपक बेहड़ जिलाध्यक्ष राजकुमार भुडडी एव प्रदेश मंत्री अशोक छाबड़ा के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारी अर्धनग्न अवस्था में मनिहारी गली में एकत्र हुए जहां जमकर नारेबाजी के बीच सरकार से लाॅक डाउन खोलकर व्यापारियों को राहत देने की मांग की गई दीपक बेहड़ का कहना था कि कोरोना संक्रमण से निजात मिल जाने के उपरांत भी प्रशासन द्वारा दुकानों को ना खोले देने जाने से व्यापारियों में नाराजगी बनी हुई है साथ ही लेन देन के मामले में भारी मुसीबत में पड़े व्यापारी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। राजकुमार भुडडी का कहना था कि महीनों से बंद पड़े व्यापार से व्यापारियों एवं मजदूर तबके के लोगों को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ रहा है। बिजली पानी के बिल हाउस टैक्स के अलावा परिवार के लिए राशन की समस्या के लिए भी उन्हें जूझना पड़ रहा है अशोक छाबड़ा ने कहा कि यदि अति शीघ्र व्यापारियों को प्रतिष्ठान खोले जाने की अनुमति नहीं मिली तो उन्हें आंदोलन के लिए बाधित होना पड़ेगा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने व्यापारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि सरकार के अड़ियल रवैया एवं गलत नीतियों से खेल रहे करुणा संक्रमण का खामियाजा गरीब तबके के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। इस मौके पर व्यापार मंडल के महामंत्री संदीप चावला, कोषाध्यक्ष राहुल अनेजा, लवली हुड़िया सिद्धार्थ भुसरी कृष्ण सुधा कृष्ण अनेजा विकास तनेजा सक्षम ग्रोवर शुभम ग्रोवर मयंक चुघ सोनू पोपली रजत गाबा नमित झाम जुगल पपनेजा सुगम ग्रोवर केवल कृष्ण गुंबर रमेश लाल हुड़िया सुरेंद्र पाल सिंह बंटी छाबड़ा सोमनाथ छाबड़ा अशोक गगनेजा राजकुमार झाम अजीत पाल सिंह आदि दर्जनों व्यापारी मौजूद रहे।