बड़ी खबर.. प्रदेश में अनलाॅक के लिए मंथन शुरू: जिलेवार खोले जा सकते हैं बाजार

0

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, सरकार कर रही मंथन
देहरादून । पिछले करीब डेढ़ माह से लाॅकडाउन की मार झेल रहे प्रदेश के व्यापारियों को जल्द ही सरकार राहत देने जा रही है। सरकार ने प्रदेश में अनलाॅक के लिए मंथन शुरू कर दिया है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के बाद अब सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने भी इसके संकेत दिये हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रदेश में पिछले करीब डेढ माह से बाजारों को बंद किया गया है। जरूरी सेवाओं की दुकानों को ही आंशिक रूप से खोला जा रहा है। लाॅकडाउन के चलते व्यापारियों का कारोबार पूरी तरह चैपट हो गया है जिसके चलते प्रदेश भर में व्यापारी सरकार के खिलाफ मुखर हो गये हैं। बाजार खोलने की मांग को लेकर जगह जगह सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है। उम्मीद की जा रही थी कि सरकार 1 जून से लाॅकडाउन में ढील देगी लेकिन व्यापारियों को कोई खास राहत नहीं मिल पायी जिसके चलते अब प्रदेश भर में सरकार का विरोध तेज हो गया है। व्यापारियों के विरोध प्रदर्शनों के बीच अब सरकार ने अनलाॅक के लिए मंथन शुरू कर दिया है। बीते दिवस भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक ने इसके संकेत दिये थे कि सरकार जल्द ही अनलाॅक की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रही है। वहीं अब प्रदेश सरकार के मंत्री सुबोध उनियाल ने भी साफ किया है कि जल्द ही कोरोना कर्फयू से राहत दिलाई जाएगी। उनियाल ने कहा कि सरकार को कफ्र्यू लगाने का कोई शौक नहीं है।हालाकि उन्होंने संकेत दिये कि 8 जून के बाद ही थोड़ी राहत दी जा सकती है। इसको लेकर आज मंथन किया जाएगा। सरकार की ओर से मिल रहे संकेतों से उम्मीद की जा रही है कि आठ जून को कोरोना कर्फयू समाप्त होने के बाद चरणबद्ध ढंग से बाजार खोले जा सकते हैं। सरकार यह भी विचार कर रही है कि जिलों में विकासखंड स्तर पर समीक्षा कर संक्रमण के प्रभाव वाले विकासखंडों को छोड़कर शेष को छूट दे दी जाए। कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले जिलों में बाहरी जिलों से जाने वालों के लिए 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि जिलेवार आंकड़ों की समीक्षा के बाद ही सरकार कोई निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में नहीं, बल्कि जनता की सुरक्षा को देखते हुए फैसले लिए जाएंगे। वहीं व्यापारियों हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष के आवास पर व्यपारियों के प्रदर्शन के बीच  नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने सरकार के प्रवक्ता सुबोध उनियाल से इस संबंध में बात की है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर कम है वहां शुक्रवार से छूट दे दी जाए। कोरोना संक्रमण की घटती दर के बीच प्रदेश के जिलों में  बाजार खोलने की छूट मिल सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.