कोविड मरीजों के लिए वरदान बना नारायण अस्पताल,चिकित्सक और स्टाफ को देवभूमि व्यापार मण्डल ने किया सम्मानित

0

डाॅ. सोनिया अदलखा के नेतृत्व में कोरोना के मरीजों का हो रहा सफल उपचार
रूद्रपुर(दर्पण संवाददाता)। कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के लिए नारायण अस्पताल की चिकित्सा सेवाएं बरदान साबित हो रही है। अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार कर रही डा. सोनिया अदलखा और उनकी टीम अब तक कई मरीजों को नया जीवन दे चुके है। बता दें रामपुर रोड स्थित नारायण अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर कोरोना मरीजों के उपचार का बड़ा केन्द्र बना हुआ है। आधुनिक सुविधाओं से लैस यह अस्पताल कोरोना काल में संक्रमित मरीजों के उपचार में अहम भूमिका निभा रहा है। कोरोना की पहली लहर और दूसरी लहर में अस्पताल ने सैकड़ों मरीजों की जान बचाई है। वर्तमान में अस्पताल में कई मरीजों का उपचार किया जा रहा है। नारायण अस्पताल के चिकित्सक और स्टाफ उत्तराखण्ड के साथ साथ उत्तर प्रदेश के कई जनपदों के मरीजों के भी उपचार दिन रात जुटे हुए हैं। कोरोना की दूसरी लहर में क्षेत्र के अन्य अस्पतालों की तुलना में नारायण अस्पताल में मृत्यु दर सबसे कम रहा है। अस्पताल में अब तक भर्ती हुए 480 मरीजों में से मात्र दो प्रतिशत से भी कम मरीजों की मौत हुयी है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार में बेहतर सेवाएं देने पर देवभूमि व्यापार मण्डल ने शनिवार को अस्पताल में सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं देने पर नारायण अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सकों और स्टाफ को देवभूमि व्यापार मण्डल ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया। इस दौरान मुख्य अतिथि मेयर रामपाल सिंह, आरएसएस के विभाग संघ चालक राम उजागर जी, नैनीताल के विभाग प्रचारक नरेन्द्र जी, पौड़ी से आये विभाग प्रचारक चन्द्रशेखर जी की मौजूदगी में देवभूमि व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, नगर अध्यक्ष विकास शर्मा, राजकुमार खनीजो, सुभाष नारंग, हरजीत राठी, जितेन्द्र साहनी, धीरेन्द्र मिश्रा, एवं राजू नारंग ने नारायण अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा, डा. सोनिया अदलखा के अलावा डा. एसपी सिंह, डा. गौरव, मोनिका करनवीर, डा. परमजीत सिंह, डा. प्रशांत चैहान,डा. नरेन्द्र, डा. राजीव पाल,डा गोपेंद्र त्रिपाठी,सोनम मेहता, रहमान, छत्रपाल, भीम सिंह, सुनीता चीमा, दानिश खान, आननदी, मानसी त्यागी, रजनी, मोनिका, अनिता सामंत, यासीर, तौकीर अहमद, अभिषेक त्यागी, मीनाक्षी श्रीवास्तव, पूरन सिंह मेहता, विशाल बैरागी, केसर भसीन, गीता, तेजवीर, वकील, धीरज, रजनी, नसरीन, राजकुमार मिगलानी, रवि कुमार, पूजा, विरेन्द्र, ज्योति मंजूमदार, ज्योति गिल, जया, निसार अहमद, गगनदीप सिंह, सैनिजा, मनीष, इमामुद्दीन, अमरजीत सिंह आदि को फूल मालाओं से सम्मानित किया।इस अवसर पर मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि कोरोना काल में संक्रमण को रोकने और संक्रमित मरीजों को बचाने में नारायण अस्पताल अहम भूमिका निभा रहा है। अस्पताल के एमडी डा. प्रदीप अदलखा दिशा निर्देशन में अस्पताल में कोविड मरीजों के उपचार के लिए बेहतर सुविधाएं जुटायी गयी हैं जिसका लाभ न सिर्फ उत्तराखण्ड के मरीजों को बल्कि उत्तर प्रदेश के मरीजों को भी मिल रहा है। अस्पताल ने सेवाभाव के साथ मरीजों के उपचार के लिए जो काम किया है उसे हमेशा याद रखा जाएगा। देवभूमि व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि नारायण अस्पताल ने कोरोना काल में बेहतर चिकित्सा सेवाएं देने के साथ साथ मानवता का फर्ज भी अदा किया है। अस्पताल की अनुभवी चिकित्सक डा. सोनिया अदलखा के कुशल नेतृत्व में अस्पताल की टीम ने संक्रमित मरीजों को नया जीवन देने का काम किया है।

उनकी कुशल सेवाओं की वजह से ही संभवतः नारायण अस्पताल यूपी के रामपुर जनपद के अलावा पूरे उत्तराखण्ड में ऐसा अस्पताल है जहां पर कोविड मृत्यु दर सबसे कम रही हैं इसके लिए अस्पताल प्रबंधन और पूरा स्टाफा साधुवाद का पात्र है। देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने कहा कि कोरोना की दूसरी घातक लहर में भी अपनी जान की परवाह किये बिना नारायण अस्पताल के चिकित्सकों और स्टाफ ने सराहनीय सेवाएं दी हैं। आज कोरोना संक्रमण का जो ग्राफ कम हो रहा है उसमें चिकित्सकों का भी अहम योगदान है। इस अवसर पर नारायण अस्पताल के प्रबंध निदेशक डा. प्रदीप अदलखा ने कहा कि मरीजों की जान बचाना अस्पताल का मुख्य ध्येय है। अस्पताल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं जुटायी गयी है। मरीजों के उपचार में गाईड लाईन का पूरी तरह पालन किया जा रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में अब तक अस्पता
ल में 2200 मरीजों की ओपीडी हो चुकी है जबकि 480 से अधिक मरीजों को भर्ती किया जा चुका है। जिनमें से आठ लोगों का जीवन नहीं बच पाया। जिसका हमें अफसोस है। उन्होंने कहा कि कोरोना मरीजों के उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन द्वारा आगे भी कोई कसर नहीं छोड़ी जायेगी। कार्यक्रम का संचालन देवभूमि व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष विकास शर्मा ने किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों को गर्व इन्टर प्राईजेज के जितेन्द्र साहनी की ओर से स्वच्छता किट भी वितरित की गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.