बीएसएफ के एएसआई की पिटाई के मामले में तीन माह बाद मुकदमा

0

काशीपुर। बीएसएफ में ए एस आई ; क्लर्कद्ध के पद पर तैनात जवान को उसके ससुर, साले व पत्नी द्वारा मिलकर लाठी-डंडों से की गई बुरी तरह धुनाई के एक मामले में पुलिस ने घटना के लगभग 3 माह बाद भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी। घटना के बारे में पुलिस को तहरीर देकर वार्ड नंबर 2 फतेहगंज तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र लेखराज सिंह ने बताया कि वह उड़ीसा के नवरंगपुर में बीएसएफ में एएसआई के पद पर तैनात है तथा अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर दढियाल रोड पानी टंकी के समीप निवासी संजीव के मकान में किराए पर रहता है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि बीती 28 फरवरी को जब वह अवकाश लेकर घर आया था इसी दौरान मामूली बात पर पत्नी से कहा सुनी हो गई। उसकी पत्नी सर्मिष्ठा ने पति पत्नी के बीच हुए विवाद की जानकारी कुसुम वाटिका के समीप दढ़ियाल रोड निवासी अपने पिता छत्रपाल सिंह व भाई खिलेंद्र को देते हुए दोनों को पानी टंकी के समीप बुला लिया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब वह टंकी के समीप टहल रहा था इसी दौरान पत्नी सर्मिष्ठा उसके पिता छत्रपाल सिंह तथा भाई खिलेंद्र ने गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों और लात जूता से बेरहमी से पिटाई करते हुए अधमरा कर दिया। इस दौरान खड़कपुर देवीपुरा निवासी एक व्यक्ति के बीच बचाव करने पर बीएसएफ जवान की जान बच सकी। बीएसएफ के जवान ने पुलिस को दी तहरीर में पत्नी समेत तीनों आरोपियों से जान का खतरा बताते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने घटना के लगभग 3 माह बाद सभी तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 323 504 506 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करते हुए जांच की कार्यवाही शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.