शहीद मेजर विभूति शंकर की पत्नी की भारतीय सेना में ज्वाईनिंग
निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन से टेनिग पूरी की,सीएम समेत प्रदेशवासियों ने दी बधाई
देहरादून(उद ब्यूरो)। 2019 में हुए पुलवामा हमले में शहीद हुए मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल निवासी मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी अपने पति की राह पर चल पड़ी है। उत्तराखंड के शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी निकिता काॅल ने आज से सेना की वर्दी पहन कर देश की सेवा के लिए तैयार हो गई है। वहीं श्रीमती निकिता के सेना में ज्वाईनिंग होने पर प्रदेश में खुशी की लहर छा गई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत समेत प्रदेश के सांसदों व विधायकों समेत प्रदेशवासियों ने शुभकमनायें देते हुए कहा कि निकिता के सेना में शामिल होने पर प्रदेशवासियों को गर्व है। वह अब अपने पति शहीद मेजर विभूति की तरह देश की सेवा में अपना योगदान देगी। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शुभकमनायें देते हुए कहा कि पुलवामा हमले के दौरान सर्वोच्च बलिदान देने वाले, शौर्य चक्र से सम्मानित मेजर विभूति शंकर ढोंढ़ीयाल जी की पत्नी श्रीमति नीतिका जी का सेना में भर्ती होना न केवल उनके वीर पति को सच्ची श्रद्धांजलि है, अपितु उत्तराखण्ड के लिए भी गौरव का क्षण है। बता दें कि मेजर विभूति कश्मीर में 55 राष्ट्रीय राइफल्स में पोस्टेड थे। शहीद मेजर ढौंडियाल की शादी शहीद होने से 9 महीने पहले ही हुई थी। पति की शहादत के बाद 27 वर्षीय पत्नी निकिता कौल ढौंडियाल के कदम लड़खड़ाए नहीं बल्कि उन्होंने पति के ख्वाब को पूरा करने की ठानी और आज वह सपना पूरा हो गया है। बता दें कि पति की मौत के मात्र 6 महीने बाद ही निकिता ने शार्ट सर्विस कमीशन का फार्म भरा और परीक्षा पास कर सर्विस सेलेक्शन बोर्ड में इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू और परीक्षा पास करने के बाद निकिता ने कमीशन के आफिसर ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में ट्रेनिंग पूरी की। अब वो आर्मी ज्वाॅइन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। 29 मई यानी की आज निकिता लेफ्रिटनेंट निकिता कौल ढौंडियाल के तौर पर आर्मी ज्वाॅइन कर ली है।