कांग्रेसियों ने सीएमओ को सौंपा ज्ञापन: जिले में टीकाकरण और टेस्टिंग तेज करने की मांग

0

रूद्रपुर । जिले में टीकाकरण, टेस्टिंग और चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सीएमओ से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं नें कहा कि जनपद में कोरोना महामारी से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है। अस्पतालों में रोजाना कोरोना संक्रमण से मौत के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे हालातों में जनपद में टीकाकरण अभियान को यु( स्तर पर चलाने की आवश्यकता है लेकिन पिछले कुछ दिनों से वैक्सीन खत्म होने के कारण जिले में टीकाकरण बंद हो चुका है, यह दुर्भाग्यपूर्ण है। रोजाना लोगों को टीकाकरण कैम्पों से निराश होकर वापस लौटना पड़ रहा है और लोगों में कोरोना महामारी के संक्रमण को लेकर चिंता और भय का माहौल है। वर्तमान में ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना तेजी से फैल रहा है यह और भी चिंताजनक है क्यों कि ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संसाधनों की भारी कमी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी तक आरटीपीसीआर जांच की सुविधा भी उपलब्ध नहीं हो पा रही है। कई गांवों में बड़ी संख्या में लोग सर्दी जुकाम और बुखार से पीड़ित हैं ऐसे लोग घरों पर ही झोला छाप चिकित्सकों या मेडिकल स्टोरों से दवाईयां लेकर उपचार करा रहे हैं, उनकी टेस्टिंग नहीं होने के चलते कोरोना संक्रमण और तेजी से फैलने का खतरा बना हुआ है। साथ ही तीसरी लहर को लेकर भी लोगों में चिंता बनी हुयी है। इसके अलावा ब्लैक फंगस महामारी को लेकर भी लोगों में भय का वातावरण है जिले में ब्लैक फंगस के कई मामले सामने आने के बाद लोगों में इस बिमारी को लेकर भी पेनिक बढ़ता जा रहा है। कोरोना महामारी के साथ साथ ब्लैक फंगस से भी बचाव के लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन जुटाने और लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कांग्रेस नेताओं ने सीएमओ से जिले में टीकाकरण अभियान को तेज करने, आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था ग्रामीण क्षेत्रों में भी करने, ब्लैक फंगस उपचार के लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन उपलब्ध कराने और इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने , ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा संसाधन बढ़ाने, कोरोना की तीसरी संभावित लहर में बच्चों को इस बिमारी से बचाने के लिए पर्याप्त चिकित्सा संसाधन समय पर जुटाने और कोरोना मरीजों के उपचार के नाम लूट खसोट कर रहे निजी चिकित्सालयों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। ज्ञापन देने वालों में कार्यवाहक जिलाध्यक्ष हिमांशु गावा के अलावा, पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संदीप चीमा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सीपी शर्मा, जिला महामंत्री सुशीला गावा, पवन वर्मा, नगर महामंत्री राजीव कामरा आदि मौजूद रह।

Leave A Reply

Your email address will not be published.