असलहों के साथ दबोचा हिस्ट्रीशीटर,घर में बना रहा था अवैध हथियार
अर्धनिर्मित पिस्टल के अलावा कारतूस और हथियार बनाने का सामान बरामद
रूद्रपुर । एसओजी टीम ने एक गैंगस्टर को अवैध हथियार बनाते हुए उसके घर से गिरफ्तार किया है। उससे अवैध असलहे भी बरामद किये गये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर खूंखार अपराधियों के सत्यापन और उनके विरु( कार्यवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी उधम सिंह नगर ने श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन में रुद्रपुर क्षेत्र के अपराधियों के सत्यापन की कार्यवाही की गई। इसी क्रम में प्रभारी एसओजी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अपराधी योगेश चंद्र उर्फ बंटी पुत्र गोविंद चंन्द्र को उसके घर पहाड़गंज से अवैध असलहों का निर्माण करते हुए गिरफ्तार किया। उसके पास एक अर्ध निर्मित 9 एमएम पिस्टल व032 पिस्टल,4 जिंदा कारतूस, 9 मैगजीन ,2 होल्स्टर, रिवाल्वर/पिस्टल रखने की दो बैल्ट व असलाह बनाने में प्रयुक्त सामान उपकरण बरामद कर अभियुक्त के विरु( कोतवाली रुद्रपुर में सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। खुलासा करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि अभियुक्त बंटी के विरु( कोतवाली रुद्रपुर में पूर्व से ही हत्या,हत्या का प्रयास और गैंगस्टर के कई अभियोग दर्ज हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी, कांस्टेबल कुलदीप कुमार, राजेन्द्र कश्यप, ललित कुमार, नवीन भट्ट, प्रभात चैधरी, धर्मवीर सिंह, विनोद कन्याल, गोकुल टम्टा, संतोष रावत, भूपेन्द्र आर्या, अरूणा चन्द और कंचन स्वामी आदि शामिल थे।
चोरों ने शोरूम से हजारों की नगदी और सामान चोरी
रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के ठाकुरनगर में चोरों ने एक काॅस्मेटिक शोरुम का निशाना बना हजारों की नगदी समेत सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर मौका मुआयना किया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। जानकारी के मुताबिक बगवाड़ा क्षेत्र देव कोम्स कालोनी निवासी हेमेन्द्र कुमार पुत्र श्यामा चरण का ठाकुर नगर में श्री राम काॅस्मेटिक एवं जनरल स्टोर के नाम से शोरुम है। चोरों ने शोरुम को निशाना बना लिया। चोरों ने शोरुम के पीछे की खिड़की तोड़ कर उसमें रखा हजारों की सामान के अलावा 70हजार की नगदी चोरी कर ली। बताया जा रहा कि शोरुम मालिक को इसकी सूचना आस पास के लोगो ने दी। वह मौके पर पहंुचे और इसकी सूचना ट्रांजिट कैंप पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर मुआयना किया। शोरुम मालिक ने बताया कि वर्तमान में लाॅकडाउन का फायदा उठा चोरों ने शोरुम का निशाना बना लिया। एसओ ट्रांजिट कैंप विनोद फत्र्याल ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज लिया है और जंाच एसआई प्रदीप शर्मा को दी गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस चोरों को पकड़ने के लिये सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।