अवैध शराब भट्टी पकड़ी,एक गिरफ्तार 120 लीटर कच्ची
शराब समेत उपकरण और मोटरसाइकिल व स्कूटी भी बरामद
गदरपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के आदेशानुसार नशे के विरु( चलाए गए अभियान के तहत सकैनिया चैकी पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब की भट्टी चला रहे एक व्यक्ति को धर दबोचा में सफलता हासिल की है जबकि उसका एक साथी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सकैनिया चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक हरविंदर सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब की कशीदगी कर रहे व्यक्तियों के विरु( अभियान चलाने हेतु टीम का गठन किया गया था जिसके तहत चैकी प्रभारी हरविंदर सिंह की टीम द्वारा ग्राम कुईखेड़ी में नदी के किनारे से कच्ची शराब की कशीदगी करने वाले एक व्यक्ति गुरविंदर सिंह उर्फ पप्पू पुत्र शिंगारा सिंह निवासी मजरा झुंनी गदरपुर को दबौच लिया, जबकि उसका सहयोगी जसवंत सिंह उर्फ जस्सू पुत्र गुरदीप सिंह निवासी खुशालपुर थाना गदरपुर मौके से भागने में सफल हो गया। पुलिस टीम ने मौके से शराब की चार अवैध भट्टियों को ध्वस्त कर हजारों लीटर लाहन को नष्ट किया और रबड़ की तीन टड्ढूबों में भरकर रखी 120 लीटर कच्ची शराब, उपकरणों सहित एक मोटरसाइकिल व एक स्कूटी को भी बरामद किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा- 60;2द्ध/ 72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। थानाध्यक्ष सतीश चंद कापडी ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह उर्फ पप्पू को मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया जाएगा । उन्होंने बताया कि फरार आरोपी जसवंत सिंह उर्फ जस्सू को भी अति शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।