राजधानी दिल्ली होने लगी अनलाॅक, फैक्ट्रियां खोलने के आदेश

0

नई दिल्ली। देश में जानलेवा कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। हालांकि अब कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। राजधानी दिल्ली में अब कोरोना के नए केस बेहद कम हो गए हैं। इसके मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली को धीरे-धीरे अनलाॅक करने का एलान कर दिया है।सोमवार से कंस्ट्रक्शन गतिविधियां और फैक्ट्रियां खोलने के आदेश दिये गये हैं। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि हम हफ्ते दर हफ्ते जनता के सुझावों और विशेषज्ञों की राय के आधार पर दिल्ली में धीरे-धीरे लाॅकडाउन खोलने की प्रक्रिया जारी रखेंगे, बशर्ते कोरोना फिर से बढ़ने नहीं लगे। सीएम केजरीवाल ने प्रेस काॅन्Úेंस करके कहा दिल्ली में कोरोना के केस लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में संक्रमण दर 1.5» रही और कोरोना के करीब 1100 मामले आए हैं। उन्होंने कहा कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और फैक्ट्रियों को सोमवार सुबह से खोला जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.