बाबा रामदेव अब लाला रामदेव हो गए: प्रीतम सिंह

0

देहरादून । एलोपैथी चिकित्सा पद्यति पर सवालों की बौछार करने वाले बाबा रामदेव और उनके बचाव में ट्विटर पर विवादित संदेश जारी करने के मामले में भाजपा और सरकार ने चुप्पी साध ली है। लेकिन मुख्य विपक्षी दल इस मामले में बेहद आक्रामक है और उसने प्रदेश सरकार से इस मामले में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आचार्य बालकृष्ण ने इस पूरे प्रकरण को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है। उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल पूछे गए तो कार्यकत्घर््ताओं पर मुकदमे किए जाते हैं। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि बाबा राम देव अब लाला रामदेव हो गए। यह वही हैं जो 35 रुपये लीटर पेट्रोल बिकवा रहे थे। कह रहे थे कि वोट 70 रुपये लीटर वाले को देना है या 35 रुपये लीटर वाले को। बाबा रामदेव किस योग्यता और आधार पर 25 सवाल दाग रहे हैं। जिस तरह एक व्यक्ति सभी चिकित्सकों पर हावी है और सत्तापक्ष चुप है, यह इशारा है कि बाबा रामदेव को सत्तापक्ष का संरक्षण हासिल है। वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस मामले में सीधे कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास न तो कोई मुद्दा है न कोई काम। इसीलिए कांग्रेस बेवजह यह मुद्दा उछाल रही है। सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि आइएमए ने बाबा रामदेव को नोटिस भेजा है। इस मामले में कानून अपना काम करेगा। कानून से ऊपर कोई नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.