दरबार में बड़ी आस लेकर आया हूं न्याय करना, अगर मैं गलत हूं तो मुझे दंड देना, नहीं तो..

0

चालान कटने पर युवक ने चितई के मंदिर में लगाई अर्जी
अल्मोड़ा। कोरोना महामारी में सरकार की गाईडलाईन और पुलिस की सख्ती के बीच बगैर कागजात व हेलमेट बाइक दौड़ा रहे इस युवक ने 16500 रुपये का चालान काटे जाने पर न्याय देवता गोल्ज्यू महाराज के दरबार में अर्जी लगा दी। खाकी पर नाइंसाफी का आरोप मढ़ इस युवक ने लोकदेवता से न्याय की गुहार लगाई है। जानकारी के मुताबिक चितई निवासी दीपक सिराड़ी का पुलिस ने चालान काट दिया। आरोप था कि रोके जाने पर वह नहीं रुका। इस पर सख्ती कर उसे रोका गया। पुलिस का दावा है कि उसके पास आरसी, प्रदूषण, बीमा, हेलमेट, डीएल नहीं था। विधि निर्देशों का उल्लंघन व बाइक चलाते वक्त मोबाइल से बात करने समेत 16500 रुपये का चलान काटा गया। इधर बाइक चालक दीपक ने कार्रवाई के खिलाफ चितई स्थित न्याय देवता गोल्ज्यू महाराज के मंदिर में अर्जी लगा इंसाफ की गुहार लगाई। उसका तर्क था कि वह गरीब परिवार से है। दादी का स्वास्थ्य खराब होने के कारण वह दवा लेने बाजार आया था। वह होटल में बर्तन धो कर ढाई हजार रुपये कमाता है। बीते दो माह से वह भी नहीं मिले। मगर पुलिस ने 16500 रुपये का चालान काट नाइंसाफी की है। उसकी बाइक भी कोतवाली में खड़ी करा दी गई। उसने न्याय देवता के मंदिर में लगाई अर्जी में लिखा है कि दरबार में बड़ी आस लेकर आया हूं न्याय करना। अगर मैं गलत हूं तो मुझे दंड देना, नहीं तो इन्हें ;पुलिस कोद्ध।एसएसपी पंकज भट्टð के अनुसार सीओ से मामला पता किया। चालान नियमानुसार ही काटा गया। चालक के पास जो कागजात नहीं पाए जाते, चालान प्रपत्र में सब दर्ज कर ही चालान की राशि जोड़ी जाती है। संबंधित व्यक्ति जो अभिलेख प्रस्तुत करता है, चालान की राशि कम होती जाती है। बुधवार को युवक ने जो जो कागजात दिखाए उसी आधार पर चालान की राशि घटाकर जमा कराए गए। बाइक भी छोड़ दी गई है। हमारी अपील है कि कोरोनाकाल में बेवजह बाजार न घूमें। बहुत जरूरी होने पर ही आएं लेकिन यातायात नियमों का भी ध्यान रखें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.