बीएलओ घर-घर पहुंचाएंगे आइवरमैक्टीन की एंटी बायोटिक गोली

0

हल्द्वानी। आज से नैनीताल जिले में आइवरमैक्टीन गोली वितरण का अभियान शुरू हो जाएगा। शासन के निर्देश पर बूथ लेवल अफसर यानी बीएलओ आशा व एएनएम की मदद से घर-घर यह गोलियां पहुंचाएंगे। आइवरमैक्टीन की खेप तीन दिन पहले ही पहुंच चुकी थी। उन इलाकों में फोकस ज्यादा रहेगा जहां संक्रमण दर ज्यादा है। शहर व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों का डाटा तैयार कर लिया गया है। कोरोना से लड़ाई के लिए सरकार ने हर परिवार को एंटी बायोटिक गोली यानी आइवरमैक्टीन खिलाने का निर्णय लिया है। ताकि लोगों में वायरस से लड़ने की क्षमता पैदा हो सके। शासन के आदेश पर डीएम ने गोली वितरण व माॅनीटरिंग को लेकर जिम्मेदारी भी तय कर दी। जिले में 49 लाख लोगों को दवा खिलाई जानी है। एसडीएम विवेक राय के मुताबिक 15 साल से अधिक उम्र के लोगों को एक कैटेगिरी में रखा गया। इन्हें तीन दिन कोर्स के लिए छह गोली दी जाएगी। सुबह-शाम एक-एक आइवरमैक्टीन खानी होगा। दूसरे वर्ग में 10 से 15 साल के बीच के लोगों को तीन गोली मिलेगी। यानी रोज एक खानी होगी। वहीं, दो से दस साल उम्र के बच्चों को बगैर चिकित्सीय सलाह के गोली नहीं दे सकते। अगर कोई महिला गर्भवती है तो वह दवा का सेवन न करें। इसके अलावा हाल में बच्चे को जन्म देने वाली महिलाओं को भी इस्तेमाल नहीं करना होगा। इसके अलावा जिन लोगों को लीवर संबंधी दिक्कत है वह भी इसका सेवन न करें। वहीं खटीमा के गांवों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बीएलओ घर-घर जाकर आइवरमैक्टिन दवा कर वितरण करेगी। पहले दिन विकासखंड से नौ गांवों की बीएलओ को दवा प्रदान की गई। ग्राम प्रधानों से अपील कि गई है कि वह अपने-अपने गांवों में प्रत्येक दस वर्ष आयु वर्ग से ऊपर वाले सदस्य को दवा उपलब्ध कराने में सहयोग करें। उन्होंने बताया कि पहले दिन नदन्ना, सुजिया, बिल्हैरी, नौगवानाथ, दियां, कुटरी, कुटरा, मझोला, बनकटिया गांव की बीएलओ को दवा वितरित की गई है। जो गुरुवार से गांव में दवा बांटेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.