1 जून से बाजार खोलने की उठी मांग: व्यापारियों ने सौंपा छह सूत्रीय ज्ञापन
देहरादून/गदरपुर। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने के साथ ही अब प्रदेश भर में एक जून से बाजार खोलने की मांग उठने लगी है। व्यापारी शर्तों के साथ व्यापार खोलने की मांग उठा रहे हैं। आज इस मामले को लेकर देहरादून में रूद्रपुर के विधायक राजकुमार ठुकराल और व्यापार मण्डल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल गोयल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन से व्यापारियों का कारोबार बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। उनके सामने आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। बाजार इसी तरह आगे भी बंद रहा तो कई व्यापारियों के सामने भुखमरी की नौबत आ जायेगी। विधायक ठुकराल ने आगामी एक जून से व्यापारियों की भावनाओं के अनुसार बाजार खोलने की गाइडलाइन जारी करने और व्यापारियों पर आये आर्थिक संकट को देखते हुए उन्हें राहत दिलाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने विचार करने का आश्वासन दिया। गदरपुर- कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य सरकार द्वारा घोषित लाॅकडाउन के चलते व्यापारी वर्ग को हो रहे भारी नुकसान के दृष्टिगत प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष द्वारा कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया है। गुरुवार को कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे के ग्राम संतोष नगर स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजकुमार भुडडी ने 6 सूत्रीय मांगपत्र सौंपते हुए बताया कि कोरोना महामारी में व्यापारी वर्ग को सबसे ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। कई व्यापारियों के सामने अपनी आजीविका बंद होने से भुखमरी की नौबत आ चुकी है। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया है कि व्यापारी हित में छह माह तक गृहकर, बिजली व पानी के बिल माफ किए जाएं। जीएसटी, बैंक की ब्याज की किस्तों एवं गाड़ियों की फिटनेस में छूट एवं बच्चों की स्कूल की फीस 6 माह के लिए स्थगित की जाए। ज्ञापन में एक जून 2021 से कोबिड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापारिक प्रतिष्ठानों को भी खोले जाने की मांग की गई है। कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने आश्वस्त किया कि व्यापारी हित को ध्यान में रखकर सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों ने व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री कृष्ण लाल सुधा, जिला संयुक्त महामंत्री लेखराज नागपाल, राजेश कुमार एवं अनदिरंजन मंडल आदि साथ थे।